विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

हाथी को चप्पलों से डराकर भगाने की कोशिश कर रहे थे लोग, IFS ने कहा- यहां असली जानवर को पहचानिए ?

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में हाथी को पुरुषों के समूह पर आक्रामक तरीके से हमला करते हुए दिखाया गया है. ये लोग पीछे हटने के बजाय हाथ में चप्पल लेकर जवाबी कार्रवाई करते दिखे.

हाथी को चप्पलों से डराकर भगाने की कोशिश कर रहे थे लोग, IFS ने कहा- यहां असली जानवर को पहचानिए ?
हाथी को चप्पलों से डराकर भगाने की कोशिश कर रहे थे लोग

इंटरनेट जानवरों और मनुष्यों के बीच पूर्ण सामंजस्य दिखाने वाली क्लिपों से भरा हो सकता है, लेकिन इसका एक दुखदायी पक्ष भी है. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, एक दिल दहला देने वाला दृश्य कैद हो गया जब एक विशाल हाथी पुरुषों के एक समूह की ओर बढ़ा. असम में कैप्चर किए गए फुटेज में खतरनाक मुठभेड़ को दिखाया गया है, जिससे मानव-वन्यजीव संपर्क के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं.

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में हाथी को पुरुषों के समूह पर आक्रामक तरीके से हमला करते हुए दिखाया गया है. ये लोग पीछे हटने के बजाय हाथ में चप्पल लेकर जवाबी कार्रवाई करते दिखे. कासवान द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन दर्शकों से यह सोचने का आग्रह करता है कि इस परिदृश्य में असली जानवर कौन है.

देखें Video:

इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और कई लोगों ने इसमें शामिल लोगों के दुस्साहस पर हैरानी व्यक्त की है. लोगों ने जंगली हाथी को उकसाने में शामिल जोखिमों की ओर इशारा किया है, जिसमें मनुष्य और जानवर दोनों को संभावित नुकसान पर जोर दिया गया है.

यह वीडियो जंगली जानवरों के निकट जिम्मेदार व्यवहार की आवश्यकता की याद दिलाता है. हाल ही में लोगों से खचाखच भरे कुछ पर्यटक वाहनों का एक वीडियो वायरल हुआ था. सफारी के दौरान कारें खतरनाक तरीके से एक बाघ को घेर रही थीं और वीडियो ने ऐसी गतिविधियों की सुरक्षा के बारे में चिंताएं बढ़ा दीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
हाथी को चप्पलों से डराकर भगाने की कोशिश कर रहे थे लोग, IFS ने कहा- यहां असली जानवर को पहचानिए ?
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com