एक पहिए पर साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा, वीडियो देख लोगों ने पूछे अजब-गजब सवाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पहिए वाली साइकिल से एक शख्स लंबी यात्रा करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, इस शख्स ने इसी तरह कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर घाटी तक का सफर तय किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल से कश्मीर तक एक पहिए वाली साइकिल की यात्रा करते शख्स का वीडियो वायरल

दोपहिया साइकिल पर सवार होकर लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा करते तो आपने जरूर देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी को आपने एक पहिया साइकिल पर सवार होकर यात्रा तय करते देखा है? अगर आपका जवाब न है तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमे केरल के एक युवा ने एक ऐसी अनोखी और साहसिक यात्रा शुरू की है, जिसे देखकर यकीनन आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. वीडियो में यह शख्स दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में जम्मू और कश्मीर के कश्मीर घाटी तक एक पहिए वाली साइकिल पर यात्रा करता नजर आ रहा हैं. 

कमाल की यात्रा

Thetraveldiariees नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, केरल से कश्मीर व्हीली पर..आज अमृतसर में एक व्यक्ति मिला. सानीद केरल से एक पहिया साइकिल से निकले थे और अब वह अमृतसर तक पहुंच चुके हैं. अपनी मंजिल यानी कश्मीर तक वह इसी तरह जाने वाले हैं. सानीद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उनकी साइकिल में सामने वाला पहिया नहीं है और वह सिर्फ पीछे वाले चक्के पर साइकिल दौड़ा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने पूछा सवाल

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 3 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. लोग कमेंट कर सानीद के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग इस तरह की यात्रा का कारण भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह कमाल है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आखिर ऐसे क्यों.' दूसरे ने लिखा, 'ये अचीवमेंट आखिर क्या साबित करता है.'

Advertisement

ये भी देखें:- कोलकाता का फेमस पिटाई पराठा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में 25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट | Delhi CM Rekha Gupta | Breaking News