पत्नी से बैंकॉक ट्रिप छिपाने के लिए शख्स ने पासपोर्ट के साथ किया कुछ ऐसा, पुलिस ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

शख्स को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक की अपनी यात्रा के बारे में परिवार से छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पत्नी से बैंकॉक ट्रिप छिपाने के लिए शख्स ने पासपोर्ट के साथ किया कुछ ऐसा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक 51 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसपर आरोप है कि उसने अपने पासपोर्ट के कुछ पन्नों को जानबूझकर फाड़ दिया है. इसकी वजह उसकी बैंकॉक ट्रिप बताई जा रही है. शख्स को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक की अपनी यात्रा के बारे में परिवार से छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी विजय भालेराव को सोमवार तड़के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर आव्रजन अधिकारियों ने जांच के दौरान रोका, और देखा कि उसके पासपोर्ट के कुछ पन्ने फटे हुए थे.

ये भी पढ़ें: जॉब के नाम पर वीडियो एडिटर के साथ हुआ बड़ा स्कैम, सोशल मीडिया पर शख्स ने सुनाई आपबीती, किया लोगों को सतर्क  

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भालेराव पिछले साल 4 बार बैंकॉक गया था. इस महीने की शुरुआत में वह मुंबई हवाई अड्डे से इंडोनेशिया गया था. अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ में पता चला कि उसने बैंकॉक की अपनी यात्रा के बारे में परिवार से छिपाने के लिए अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़े थे.

भालेराव को सहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता (BNS)और पासपोर्ट अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

ये Video भी देखें:


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका, अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखा
Topics mentioned in this article