शख्स ने किया दावा सभी के होते हैं 7 पिता, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा कि, सभी के 7 पिता होते हैं, जिसे सुनकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. यकीन न हो तो खुद ही सुन लें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स ने बताया सबके 7 पिता होते हैं, आप भी नहीं कर पाएंगे इनकार

इंटरनेट पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं, तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स सबके सात पिता होते हैं....यह गिनवाता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. यकीनन आप भी इस वीडियो को देखकर पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

शख्स ने 7 पिता का किया दावा

धड़ल्ले से वायरल हो रहा यह मजेदार वीडियो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. जहां एक शॉप के बाहर बैठा शख्स दावा कर रहा है कि, सबके 7 पिता होते हैं, जिन्हें वह एक-एक कर के गिनाता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि, 'आदमी कहते जरूर हैं कि एक पिताजी हैं मेरे, लेकिन मैं 7 बता दूंगा. सातों पर हां करेंगे आप.' वीडियो में आगे शख्स कहता है, 'सबका बाप वो बैठा है ऊपर. दूसरा बाप, जिसने तुम्हें पैदा किया. घरवाली के पिता को क्या कहेंगे आप....पापा जी. जी और लगाएंगे पीछे से. सबसे बड़ा समय, अगर समय बुरा हो तो, अच्छे अच्छे फेल हो जाते हैं. पांचवे पिता के रूप में वह महात्मा गांधी का नाम लेता नजर आता है. इसके बाद शख्स बोलता है, गाय जब हमारी माता हैं तो बैल को बाप ही कहेंगे. वहीं वक्त आने पर गधे को भी बाप बनाना पड़ता है.'

Advertisement

वीडियो पर यूजर्स ने दिए कमाल के रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 4 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मजेदार वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो को इसी साल 10 मई को शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमाल के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स जहां इस वीडियो पर गुस्सा जता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- IIFA 2023: नुसरत भरूचा ने अपने गाने पर किया डांस

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र