शख्स को हुआ पेट दर्द, सर्जरी करने पर निकले ईयर फोन, नट-बोल्ट, लॉकेट समेत कई चीज़ें, सभी हैरान

ये मामला पंजाब के मोगा जिले का है. 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद शख्स के पेट से ईयर फोन, रखड़िया, नट बोल्ट, वाशल, लॉकेट, पेंच और ऐसी दर्जनों लोहे की चीजें निकलीं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

जब हमें पेट दर्द होता है तो हम डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाते हैं. डॉक्टर हमारी परेशानी को समझता है और फिर ठीक करने के लिए हमारा इलाज करवाता है. हालांकि, पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरी दुनिया को हैरान करने वाला है. दरअसल, पंजाब के रहने वाले एक शख्स को दो साल से पेट में दर्द था. घरवालों ने उसे डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए लाया. डॉक्टर ने शख्स का इलाज शुरु कर दिया. इलाज के लिए एक्सरे मशीन से गुजरना पड़ा, जिसे देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गया.  जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने  शख्स के पेट में ईयर फोन, नट बोल्ट जैसी कई चीजें दिखी. फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शख्स के पेट ने ये चीजें निकालकर उसकी जान बचा ली है. यह मामला इतना आगे बढ़ गया कि सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी होने लगी.

तस्वीर देखें

ये मामला पंजाब के मोगा जिले का है. 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद शख्स के पेट से ईयर फोन, रखड़िया, नट बोल्ट, वाशल, लॉकेट, पेंच और ऐसी दर्जनों लोहे की चीजें निकलीं. 

अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया की पेशेंट को पिछले दो साल से पेट दर्द की समस्या थी, जब उनके पास यह मरीज बुधवार को अस्पताल आया तो इसको पेट दर्द, बुखार, और उल्टी की समस्याएं थीं. जब एक्स-रे और स्कैन किया गया, तो हैरान करने वाली चीजे सामने आई.

Advertisement

डायरेक्टर डॉक्टर अजमेर कालड़ा ने बताया उनके करियर में और उनके अस्पताल में ऐसा पहला केस आया है, लेकिन फिर भी डॉक्टर ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला है. हालांकि, उनका कहना है कि लंबे समय से यह लोहे का सामान पेट में रहने के चलते उसकी हालत अभी ठीक नहीं है. 

Advertisement

इस मामले परिजनों का कहना है कि शख्स के पेट में ये सभी चीज़ें कैसे गईं इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, परिजनों ने बताया कि मरीज मानसिक तौर पर परेशान रहता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी