सांप को दांतों से दबा कर चबाने लगा शख्स, वीडियो देख घूमा लोगों का सिर, बोले- आदमी है या नेवला

टीवी पर आपने शायद किसी शो में ऐसा सीन देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा इमेजिन कर पाना मुश्किल है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, जिसमें एक शख्स बड़े ही आराम से सांप को अपने दांत से काट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सांप बेहद जहरीला जीव होता है, जिसके काटने से जान बचाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या आप इस बात की कल्पना भी कर सकते हैं कि, सांप को कोई आदमी काट ले और वह सही सलामत रहे. ये पढ़कर अगर आप यकीन नहीं कर पा रहे, तो आपको वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना चाहिए. टीवी पर आपने शायद किसी शो में ऐसा सीन देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा इमेजिन करना भी मुश्किल है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, जिसमें एक शख्स बड़े ही आराम से सांप को अपने दांत से काट रहा है.

सांप को खाने लगा शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स कीचड़ के बीच खड़ा है. शायद वह पानी भरे खेत में काम कर रहा है और उसी दौरान उसे जिंदा सांप मिल जाता है. इस सांप को वह अपने हाथों से ऐसे उठा लेता है जैसे कोई निर्जीव सी चीज हो, लेकिन तगड़ा झटका तो इसके बाद लगता है, जब वह सांप के सिर को पकड़ कर उसे अपनी उंगलियों से दबा लेता है और फिर अपने मुंह में डालकर दांतों से चबाता है और फिर जमीन पर थूक देता है. इसके बाद वह सांप को साइड में फेंक देता है. ये सब करते हुए वह इतना सहज है, मानो ये उसका रोज का काम हो.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग बोले- ये तो बड़ा जहरीला है

वीडियो को 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके लोग हैरत जता रहे हैं. वहीं कुछ ने बेहद मजेदार कमेंट्स भी किए है. वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'बाप का दादा का सबका बदला ले लिया.' दूसरे ने लिखा, 'भाई ये आदमी है या नेवला.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'बिना किसी सुरक्षा के भारत के बेयर ग्रिल्स.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सांप ने आदमी को काटा सुना था आज आदमी को सांप को काटते देख लिया.'

Advertisement

ये Video भी देखें: Dehradun में 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, प्यास बुझाने का यह कैसा Plan?

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight