बंदे की अंग्रेजी सुनकर पब्लिक का घूमा माथा, देखें Viral Video

Man Funny Viral Video: हाल ही में सामने आ रहे इस वीडियो को आप अपने ही रिस्क पर देखिएगा, क्योंकि इसे देखने के बाद यकीनन आपका भी खुद की हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश बोलते देखा जा रहा है, जिसे सुनकर शायद आपका भी 'भेजा फ्राई' हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स की अंग्रेजी सुनकर हो जाएगा 'भेजा फ्राई', लोग बोले 'भाई ने डस लिया'

Man Speaking English In Funny Way: सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक से बढ़कर वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बार-बार लूप में देखने के बाद भी मन नहीं भरता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बड़े ही कॉन्फिडेंस में इंग्लिश बोलता नजर आ रहा है, जिसे सुनकर शायद आपका भी 'भेजा फ्राई' हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में सामने आ रहे इस वीडियो को आप अपने ही रिस्क पर देखिएगा, क्योंकि इसे देखने के बाद यकीनन आपका भी खुद की हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो की शुरुआत में एक शख्स पहाड़ किनारे नदी के पास खड़े होकर वहां की खूबसूरती को बयां करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स हिंदी और इंग्लिश नाप तोल कर सेंटेंस बनाने की कोशिश करते हुए अपनी बात रख रहा है. वीडियो में शख्स कहता सुनाई दे रहा है, 'जिंदगी बहुत छोटी है. इसलिए अपने घरों से निकलो और यहां की खूबसूरती देखो.'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को syapa_ielts_da नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 8 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख 99 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' गूगल ट्रांसलेट के ऊटपटांग अनुवाद के पीछे ऐसे ही लोगों का हाथ है भैया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिंदगी में बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लो भैया. आज अंग्रेजी की मौत हो गई.'
 

Advertisement

"मैं अहंकार नहीं रखती :" अपनी सफलता पर बोलते हुए प्रियंका चोपड़ा

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की