शख्स ने कमाल का जुगाड़ कर अकेले ही खोद दिया इतना गहरा कुआं, लोग बोले- आत्मनिर्भर भारत- देखें VIDEO

एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है, जिसमें आपको टैलेंट और जुगाड़ दोनों ही देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अकेले ही कुआं खोद रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शख्स ने कमाल का जुगाड़ कर अकेले ही खोद दिया इतना गहरा कुआं.
नई दिल्ली:

भारतीय लोगों में टैलेंट (Talent) कूट-कूटकर भरा है, सिर्फ कमी थी तो उसे खोजने की. लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया ने ये काम भी बहुत आसान कर दिया है. आजकल आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर अनेकों वीडियो छाए रहते हैं, जिसमें कहीं लोगों का कमाल का जुगाड़ देखकर यकीन नहीं होता है, तो कभी कुछ लोगों का टैलेंट देखकर हम हैरान रह जाते हैं. अब ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) है, जिसमें आपको टैलेंट और जुगाड़ दोनों ही देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में एक शख्स अकेले ही कुआं खोद रहा है, जिसके लिए उसने गज़ब का जुगाड़ लगाया है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अकेले ही बिना किसी की मदद लिए इतना गहरा कुंआ खोद रहा है. कुआं खोदने के लिए उसने जुगाड़ करके रस्सी में एक लोहे का तशला बांधा हुआ है, जिसकी मदद से वह मिट्टी खोदकर उसे बाहर फेंक रहा है. मिट्टी को बाहर फेंककर वह तशला वापस कुएं के अंदर खींच लेता है और ऐसे अकेले ही कुआं खोदने का काम कर रहा है. 

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

इस वीडियो को Zenrainman नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "केरल में एक युवक अकेले ही कुआं खोदता है और मिट्टी को उठाकर किनारे पर फेंकता है."

Advertisement

लोगों को वीडियो में दिख रहे इंसान की मेहनत और लगन बेहद पसंद आ रही है.  एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "आत्मनिर्भर भारत,"

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब आप अकेले होते हैं तो आपको अपनी क्षमता का एहसास होता है."

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?