रात के 2:30 बजे बाहर से कुंडी लगाकर घरों की डोरबेल बजाती थीं लड़कियां, इस तरह खुली पोल

मुंबई के एक शख्स ने ये सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है, जिसमें दो लड़कियां नजर आ रही है. एक लड़की वीडियो रिकॉर्ड कर रही है और दूसरी बिना किसी कारण दरवाजे की घंटी बजाकर चली जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आधी रात में बाहर से कुंडी लगा बजाती थी घरों की डोरबेल, CCTV में कैद हुई लड़कियों की हरकतें

अक्सर बच्चे ऐसे खेल-खेलते ही रहते, जैसे किसी के घर की डोर बेल बजाई और भाग कर छिप गए. तकरीबन हर सोसायटी में बच्चों का ये खेल देखने को मिल जाता है, लेकिन बड़े ऐसी हरकत करें तो वो मासूमियत नजर नहीं आती. खासतौर से उनकी इस हरकत का समय अगर आधी रात गुजरने के बाद को हो तो मासूमियत तो दूर की बात है, ये हरकत सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए ही की जा सकती है. मुंबई में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जिसे मस्ती तो कतई नहीं कहा जा सकता, बल्कि उनकी ये हरकत लोगों और खासतौर से बुजुर्गों के लिए खतरनाक थी. इस हरकत को अंजाम देने वाली महिलाओं का खुलासा उसी सोसायटी में रहने वाले शख्स ने किया है.

रात में करती थीं परेशान

ये मामला मुंबई की एक बिल्डिंग का है, जहां रहने वाले श्रेष्ठ पोद्दार ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक रात में ढाई बजे कुछ युवतियां उनकी बिल्डिंग में घुसती हैं. वो ऐसे घर चुनती हैं जहां सीनियर रेजिडेंट रहते हैं. उनके घर के दरवाजों को पहले बाहर से बंद करती हैं और फिर घंटी बजाकर उन्हें परेशान करती हैं. इस घटना से वो और उनकी बुजुर्ग मां बेहद डर गए. तब उनके घर के सीसीटीवी कैमरे मेमोरी फुल होने की वजह से काम नहीं कर रहे थे. घटना के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए और रात में उन युवतियों का नजारा देखा. उन्होंने देखा कि दो लड़कियां उनकी बिल्डिंग में आती हैं. बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा देती हैं और उसके बाद घंटी बजाती हैं.

Advertisement

हो गई पहचान

इस घटना को सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करने के बाद श्रेष्ठ पोद्दार ने पूछा कि, वो कैसे इनकी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स ने उन्हें बहुत से तरीके बताए. कुछ लोगों ने लड़कियों को सख्त सजा मिलने की हिमायत भी की. इसके बाद श्रेष्ठ पोद्दार ने फिर अपडेट दिया कि, उन लड़कियों की पहचान हो चुकी है, फिलहाल रेसिडेंट्स ने ये तय किया है कि, उनके खिलाफ कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं की जाएगी. उन्हें समझाइश दी जा चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?