ट्रेन की सीट से निकली रॉड से घायल हुआ यात्री, रेलवे से की शिकायत, तो मिला ये जवाब

भारतीय रेलवे की ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स ने अपनी शिकायत शेयर करने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक हैंडल की तस्वीर पोस्ट की जो उनकी सीट के नीचे से निकला हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ट्रेन की सीट से निकली रॉड से घायल हुआ यात्री, रेलवे से की शिकायत

ट्रेनों में यात्रा करना भारत में परिवहन के सबसे लोकप्रिय साधनों में से एक है. यह किफायती और सुरक्षित दोनों है. लेकिन, कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जो यात्रियों द्वारा समय-समय पर उठाए जाते हैं.

भारतीय रेलवे की ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स ने अपनी शिकायत शेयर करने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने एक हैंडल की तस्वीर पोस्ट की जो उनकी सीट के नीचे से निकला हुआ था. मुख्तार अली नाम के शख्स ने भी इसे खतरनाक बताया क्योंकि हैंडल ने उसे चोट पहुंचाई थी और उसकी पैंट को भी नुकसान पहुंचाया था.

मुख्तार अली ने ट्विटर पर लिखा, “@RailwaySeva इस हैंडल को देखो इसने 15036 सीट नंबर 29 सी2 में मुढे नुकसान पहुंचाया. कृपया इसे ठीक करें यह बहुत खतरनाक है. उन्होंने अपना पीएनआर नंबर भी शेयर किया.

एक अलग ट्वीट में मुख्तार अली ने कहा कि उन्हें दर्द हो रहा है और उन्होंने अपना पीएनआर नंबर भी शेयर किया.

Advertisement

रेलवे सेवा के ऑफिशियल अकाउंट ने उस शख्स की शिकायत का संज्ञान लिया और जवाब दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी राय व्यक्त की और अपने अनुभव शेयर किए.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "बहुत खतरनाक. रेलवे को यात्रियों का टिकट का किराया वापस करना चाहिए."

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बेहद खतरनाक."
 

'सोने की चाय': लखनऊ स्ट्रीट स्टाल '21 कैरेट सोने की चाय' बेचता है...देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Press Conference पर BJP का पलटवार- इनका बम फटता क्यों नहीं | Kiren Rijiju | EC