शख्स ने 27 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में की यात्रा, पोस्ट शेयर कर लिखी ऐसी बात, लोगों के दिलों को छू गई

एक शख्स जिसने 27 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में यात्रा की. उसने ट्विटर पर अपनी छोटी सी जीत शेयर की और अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शख्स ने 27 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में की यात्रा, पोस्ट शेयर कर लिखी ऐसी बात

दिल को छू लेने वाले कंटेंट में आज हमारे पास एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसने 27 साल की उम्र में पहली बार फ्लाइट में यात्रा की. उसने ट्विटर पर अपनी छोटी सी जीत शेयर की और अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर भी शेयर की. हेमंत नाम के इस देसी शख्स ने अपने पोस्ट से लोगों का दिल पिघला दिया है और यूजर्स उसके लिए काफी खुश हो रहे हैं.

वायरल हो रही इस पोस्ट को हेमंत नाम के यूजर ने 28 जनवरी को शेयर किया था. इसमें हेमंत के बोर्डिंग पास की तस्वीर थी. यह उसकी अब तक की पहली उड़ान थी और वह छोटी सी जीत को एन्जॉय करना चाहता था. हेमंत ने यह भी बताया कि वह 27 साल का था.

हेमंत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह पहली बार है जब मैं उड़ान में यात्रा कर रहा हूं और मैं 27 साल का हूं. मेरे जीवन में छोटा डब्ल्यू (यानी छोटी जीत), बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं!" 

देखें Video:

पोस्ट तेजी से 46 हजार से अधिक लाइक्स के साथ ऑनलाइन वायरल हो गई. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हेमंत के साथ इस खुशी का जश्न मनाया.

एक यूजर ने लिखा, "मैं 25 साल का था और अपने परिवार में उड़ान भरने वाला पहला व्यक्ति था. मेरा पूरा परिवार इस बारे में गर्व से बात करता था. छोटे कदम बड़ी सफलता की ओर. चीयर्स ब्रो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरा पहला  भी 27 साल का था, बिल्कुल भावना से संबंधित है...बधाई हो."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Delhi Cantt में इस बार भी लहराएगा AAP का परचम?