पोर्शे में पंप पर पेट्रोल भरवा रही थी महिला, शख्स ने आकर कार में लगा दी आग..देखें वीडियो

पोर्शे कार (Porsche Car) को इतनी जल्दी आग लग गई कि आसपास खड़े लोग को कुछ करने तक का मौका नहीं मिल सका. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पेट्रोल में आग लगते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में भला कौन शख्स ऐसा होगा, जिसे महंगी गाड़ियां पसंद न हो. खासकर बात जब पोर्शे (Porsche) जैसी लग्जरी कार की जाए तो फिर बात ही अलग है. पोर्शे ऐसी कार है, जिसमें बैठना आदमी का सपना होता है. लेकिन हाल ही में चीन (China) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां दरअसल पोर्शे कार में पेट्रोल पंप पर तेल भरा जा रहा था. लेकिन तभी एक अनजान शख्स पीछे से आया और उसने जाकर कार को आग के हवाले कर दिया. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना साउथ चीन के पेट्रोल स्टेशन (Petrol Station) की बताई जा रही है. पोर्शे कार को इतनी जल्दी आग लग गई कि आसपास खड़े लोग को कुछ करने तक का मौका नहीं मिल सका. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले कार के पास छिपकर खड़ा था. फिर थोड़ी  देर बाद वो अचानक से आगे आया और उसने फ्यूल गन को कार से बाहर निकालकर कार में आग लगा दी. 

यहां देखिए वीडियो-

पेट्रोल (Petrol) में आग लगते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई. वहीं जिस शख्स ने इतनी महंगी कार को आग लगाई थी, वो तुरंत वहां से भाग गया. जबकि पास खड़े एक शख्स ने तुरंत कार का दूसरा दरवाजा खोला और कार के अंदर से एक महिला निकली. जिस वक्त कार में शख्स ने आग लगाई उस वक्त एक महिला कार के अंदर मौजूद थी. खैर गनीमत ये रही कि महिला एकदम से बाहर भागी और सुरक्षित बच गई.

ये भी पढ़ें: चायवाले ने पहली बार खरीदा मोबाइल, बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ लाया घर, हैरान रह गया पूरा शहर - देखें Video

कार को आग पकड़ते देख आसपास मौजूद कर्मचारियों ने फौरन उस पर काबू पाने की कोशिश की. पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर काम करने वाले कई कर्मचारी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने मिलकर आग पर काबू पा लिया. पुलिस वालों बाद में उस शख्स को पकड़ लिया जिसने ये आग लगाई थी. लेकिन अब ये खबर दुनियाभर में बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: अधो मुख संवासन से रीढ़ की हड्डी में आएगी मजबूती और लचीलापन!