सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है इस पानीपुरी वाले का वीडियो, गोलगप्पे वाले की आवाज सुन दौड़ पड़ते हैं बच्चे से लेकर बूढ़े

वायरल हो रहे इस वीडियो में गोलगप्पे बेचने वाले लड़के का टैलेंट देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे और यकीनन इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोलगप्पे बेचने वाले ने निकाली 'ओगी एंड कॉकरोच' की आवाज

पब्लिक का ध्यान खींचने के लिए अक्सर दुकानदार से लेकर ठेले वाले तक ऐसे-ऐसे जबरदस्त जुगाड़ और तिकड़म आजमाते हैं जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. कभी उनका अतरंगी अंदाज दिल जीत लेता है, तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. वहीं कई बार जनता के बीच लाइमलाइट बटोरने के लिए वो ऐसा कुछ करने लगते हैं, जो मार्केट और सड़क पर से गुजर रहे लोगों का ध्यान खींचने के लिए रामबाण साबित होता है, जिसका अंदाजा आप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें गोलगप्पे बेचने वाले लड़के का टैलेंट देखकर आप भी उसके फैन हो जाएंगे और यकीनन इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में गोलगप्पे (पानीपुरी) बेचने वाला फेमस कार्टून कैरेक्टर्स 'ओगी एंड कॉकरोच' की आवाज निकाल रहा है.

यहां देखें वीडियो

गोलगप्पे वाले जबरदस्त टैलेंट

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का ठेले पर गोलगप्पे बेचते हुए सड़क पर से गुजर रहा है, लेकिन इस दौरान उसके बोलने का अंदाज लोगों का काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में ठेले पर गोलगप्पे (पानीपुरी) बेच रहा लड़का फेमस कार्टून कैरेक्टर्स 'ओगी एंड कॉकरोच' की आवाज निकाल रहा है. अगर आप कार्टून लवर हो तो इस वीडियो में गोलगप्पे वाले की आवाज सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. वीडियो देख चुके लोग गोलगप्पे वाले के अंदाज और टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूं तो आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे गोलगप्पे (पानीपुरी) बेचने वालों के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो यकीनन आपका दिल जीत लेगा. नेटिजन्स उसके हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग उसे ओगी पानी पुरी वाला बता रहे हैं, तो कई उसे स्टार गोलगप्पे वाला कह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

ओगी एंड कॉकरोच की आवाज ने खींचा ध्यान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को jitender_dubbing_artist07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में गोलगप्पे (पानीपुरी) वाले लड़के का अंदाज यकीनन कमाल का है, यही वजह है कि लोग वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

वायरल हो रहे गोलगप्पे (पानीपुरी) वाले के इस वीडियो अब तक 1 लाख 95 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में गोलगप्पे बेचने वाला लड़का फेमस कार्टून कैरेक्टर्स 'ओगी एंड कॉकरोच' के अलावा सनी देओल, शक्ति कपूर, सैफ अली खान और नाना पाटेकर जैसे कई फिल्म स्टार्स की भी आवाज में बात कर लेता है.

लोगों ने की हुनर की तारीफ

इस वीडियो के अलावा गोलगप्पे (पानीपुरी) वाले लड़के के और भी वीडियो देखे जा सकते है, जिसमें वो कई लोगों की आवाज को कॉफी करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स उसके हुनर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'मेहनत करते रहो दोस्त, सफलता जरूर मिलेगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हुनर हमेशा सड़कों पर तमाशा करता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई पानी पुरी छोड़कर मुंबई चला जा.' चौथे यूजर ने कार्टून नेटवर्क ऑफिशियल को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया इस टैलेंटेड इंसान को ऑफिशियल वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनाएं.'

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए