
इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो (Viral Video) सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो को देखकर जहां दिल खुश हो जाता है, तो वहीं कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है, जिसमें एक आदमी ड्रोन की तरह होवरबोर्ड पर सवार हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है.
यह वीडियो न्यू यॉर्क (New York ) का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में लोगों के बीच ड्रोन की तरह होवरबोर्ड पर सवार हवा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
उड़ते हुए आदमी को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं और अपने मोबाइल में इस नजारे को कैद करने लगते हैं.
यहां देखें VIDEO
इस वीडियो को बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. शेयर करने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
इस वीडियो पर अब तक 79 लाख व्यूज़ आ चुके हैं. 26 हजार से ज्यादा लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं और वीडियो पर हजारों लाइक्स भी आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.