बाइक पर मुर्गियों के पिंजरे में बैठाकर बच्चों को ले जाता दिखा शख्स, साथ में बैठी महिला को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

इंटरनेट पर एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी बाइक पर दो बच्चों को मुर्गियों के पिंजरे में बैठाकर ले जाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि, इनके साथ एक महिला भी बाइक पर बैठी दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाइक पर पोल्ट्री कैरियर में बच्चों को बैठाकर सवारी करता शख्स, वीडियो हुआ वायरल

2 Children Sitting In Poultry Cage: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं. ये हर समस्या का कोई न कोई अनोखा समाधान निकालना बखूबी ही जानते हैं. कई बार तो इनके जुगाड़ इतने क्रिएटिव होते हैं कि बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी भी इनके सामने फेल हो जाए. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन दिनों तेलुगु रैपर रोल रीड़ा (Roll Rida) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बाइक चलाता नजर आ रहा है, जिसके पीछे पोल्ट्री कैरियर (मुर्गियों का पिंजरा) में दो छोटे बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं. आमतौर पर मुर्गियों को ढोने के लिए इस्तेमाल होने वाला यह कैरियर इस बार बच्चों को ले जाने का जुगाड़ बन गया है. 

यहां देखें वीडियो

मुर्गियों के पिंजरे में बच्चे (kids in poultry carrier)

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स अपनी बाइक पर दो बच्चों को मुर्गियों के पिंजरे में बैठाकर ले जाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि, इनके साथ एक महिला भी बाइक पर बैठी दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे दोनों बच्चे बिल्कुल सहज और शांत हैं, जैसे उन्हें इस असामान्य सवारी में कोई परेशानी नहीं हो रही हो. बाइक का नंबर प्लेट आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला कहां का है. वीडियो को तेलुगु रैपर रोल रिडा @rollrida ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ये सिर्फ इंडिया में हो सकता है.'

Advertisement

'मिडिल क्लास जुगाड़' (Telugu rapper shares viral video)

जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया तो किसी ने हैरानी जताई. एक यूजर ने कमेंट किया, बच्चों को 360-डिग्री हेलमेट मिल गया. वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, ये कैसे चिकन हैं? एक यूजर ने लिखा, हैप्पी फैमिली. आप हंस सकते हैं, लेकिन ये अपने पास जो है उसमें खुश हैं. जज मत करिए. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये पिता का प्यार है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा, सेफ्टी हमेशा पहले आती है, तो किसी ने कहा, ये एक फैमिली मैन है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC Election से पहले मिले Eknath Shinde और Raj Thackeray सियासी हलचल बढ़ी