जंगल में खोए नन्हे हिरण को शख्स ने लौटाया वापस, बच्चे को देख भावुक मां ने जो किया, Video हैरान कर देगा

एक शख्स खोए हुए हिरण को रेसेक्यू कर वापस उसकी मां के पास ले जा रहा है. उसके बाद मां जो रिएक्शन देती है, वो देखकर तो कोई भी हैरान रह जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जंगल में खोए नन्हे हिरण को शख्स ने लौटाया वापस

मां चाहे इंसान की हो या जानवर की, मां तो मां होती है. मां की ममता हर जगह दिखती है. अपने बच्चे से दूर होने का दुख एक मां ही समझ सकती है. यही ममता जानवरों में भी देखने को मिलती है. जब बच्चे की जान बचाने के लिए मां जंगली जानवरों से भी लड़ जाती है और कई बार तो बच्चों के लिए अपनी ही जान गवां देती है. 

जंगल में अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे मां से बिछड़कर खो जाते हैं. बहुत ढूंढने पर भी वो मां को नहीं मिल पाते. कुछ ऐसा ही हुआ एक नन्हें हिरण के साथ, जो जंगल में अपनी मां से बिछड़ गया था. उसकी मां ने उसे खूब ढूंढा फिर भी वो नहीं मिला. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स खोए हुए हिरण को रेस्क्यू कर वापस उसकी मां के पास ले जा रहा है. उसके बाद मां जो रिएक्शन देती है, वो देखकर तो कोई भी हैरान रह जाएगा. बेजुबान मां हिरण को ऐसे देखती है, जैसे न जाने कितनी बार वो उस शख्स को शुक्रिया कहना चाहती हो.

देखें Video:

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रास्ते से जा रहा था शख्स एक हाथ में हिरण के बच्चे को उठाता है और उसकी मां के पास जंगल में छोड़ देता है. लेकिन, नन्हा हिरण शायद जख्मी होता है और वापस सड़क पर गिर जाता है. ऐसे में शख्स उसे वापस उठाकर मां के पास रख देता है. इतने में मां दौड़कर आती है और अपने बच्चे को देखकर चौंक जाती है.

Advertisement

मां हिरण उस इंसान की नेकदिली को देखकर चौंक जाती है. जैसे उसे समझ ही नहीं रहा कि वो उसका शुक्रिया कैसे अदा करे. वो हवा में एक टांग उठाकर शख्स को देखती रह जाती है. ये प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर @awkwardgoogle नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 30 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट के जरिए शख्स की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- वो उसे कितने प्यार से देख रही थी. दूसरे यूजर ने कहा- हो सकता है वो हमला करना चाह रही हो. तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारा बच्चा इंसान के पास ही रहना चाह रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रैपिडो बुक करके शख्स ने करवाया अनोखा काम, चाहते हुए भी नहीं मना कर सका राइडर, आखिर में जो कहा, दिल पिघल जाएगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | हम सिर्फ स्वदेशी माल बेचेंगे: US से टैरिफ विवाद के बाद PM मोदी | NDTV India
Topics mentioned in this article