Wedding Bidai Viral Video: भारत में इन दिनों विंटर वेडिंग सीजन जारी है. इस बीच फरवरी के महीने में जिसकी वेडिंग एनिवर्सरी है, वो शादीशुदा जोड़े भी सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. भारत में इस सीजन भी लाखों शादियां होने जा रही हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मौजूदा विंटर वेडिंग सीजन से शादी के वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच आज से पांच साल पहले शादी करने वाले एक शख्स ने अपनी शादी से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स की पत्नी की मजेदार बिदाई देखने को मिल रही है.
विदाई पर दुल्हन का फनी अंदाज (Bridal Bidai Funny Video)
वीडियो में देखेंगे कि शादीशुदा जोड़ा पंडित जी के कहे अनुसार, रस्मों को निभा रहा है. विदाई के इस वीडियो में दुल्हन को बहुत ही खुश और फनी अंदाज में देखा जा रहा है. विदाई के वक्त जब पंडित दुल्हन से छाज में पड़े चावलों को मायके वालों के ऊपर गिराने को बोलता है, तो दुल्हन चावल समेत पूरा छाज ही फेंक देती है. इस पर दुल्हा एकाएक पीछे की ओर देखता है और जमकर हंसता है. वहीं, घराती-बराती भी दुल्हन के इस मोमेंट को खूब एन्जॉय करते दिखाई देते हैं. इस वीडियो को निमेश दोषी नाम के शख्स ने शेयर किया है और लिखा है, शादी को पांच साल हो गए और विदाई का यह आइकॉनिक सीन आज भी आंखों से नहीं जाता.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन की विदाई पर लोगों के कमेंट्स (Bridal Funny Viral Video)
अब दुल्हन की इस विदाई के वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने कमेंट्स पोस्ट किए हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा, 'लगता है बहन ने कभी शादी में विदाई की रस्में नहीं देखी'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया, वैसे शादी की सालगिरह मुबारक हो'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह किस तरह की विदाई है, सालगिरह मुबारक'. इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने कपल को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है और साथ ही दुल्हन की फनी विदाई पर लाफिंग इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए हैं. इस वीडियो पर अब तक 46 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश