ऑनलाइन मंगवाई थी किचन चिमनी, जब बॉक्स खोलकर देखा तो पकड़ लिया माथा

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक शख्स द्वारा ऑनलाइन मंगवाई गई किचन चिमनी का हाल देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Flipkart Responds Viral: आज के समय में ज्यादातर लोग मार्केट की भीड़ और बचत करने के चक्कर में ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों के एक्सपीरियंस काफी बढ़िया होते हैं, तो कई के बुरे सपने की तरह साबित होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसने ऑनलाइन एक किचन चिमनी मंगवाई थी, लेकिन उसे जिस हाल में चिमनी डिलीवर हुई, उसे देखकर बंदे का दिमाग चकरा गया. 

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक शख्स द्वारा ऑनलाइन मंगवाई गई किचन चिमनी का हाल देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर इस पोस्ट को @tomplayjr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'अब तक फिल्पकार्ट की तरफ से कोई हल नहीं सुझाया गया है. यह प्रोडक्ट 6 अक्टूबर को डिलीवर किया गया था. अब 13 दिन बीत चुके हैं. कृपया मदद कीजिए.' 

यहां देखें पोस्ट

वायरल हो रही इस पोस्ट पर फिल्पकार्ट ने रिप्लाए किया है कि, 'हमें इसके लिए खेद है. आपके हालिया ऑर्डर के बारे में हम आपकी चिंता समझ सकते हैं. निश्चिंत रहिए इस समस्या के समाधान के लिए हमारी टीम आपसे संपर्क में रहेगी.' इस पोस्ट पर शख्स ने लिखकर पूछा कि, आखिर कब? शख्स ने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि, आखिरकार 25 दिन बाद मेरा ईशू रिजॉल्व हो गया है. सभी का शुक्रिया.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस तरह की परेशानी लोगों को फेस करनी पड़ी हों. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. इसी तरह एक शख्स ने लगभग लाख रुपये का सोनी ब्रांड का टीवी ऑनलाइन मंगवाया था, लेकिन जब उसने अनबॉक्सिंग किया तो वह हक्का बक्का रह गया, क्योंकि सोनी ब्रांड के टीवी की जगह उसमें से थॉमसन कंपनी का टीवी निकला था. यही नहीं बॉक्स में से रीमोट व स्टैंड के अलावा बाकी एक्सेसीरज भी गायब थीं, लेकिन अच्छी बात यह थी कि, कंपनी ने टीवी को रिप्लेस कर दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में आधार कार्ड चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश | NDTV India