मधुमक्खी का नाम सुनते ही लोग डर से इधर-उधर देखने लग जाते हैं और तुरंत उसके डंक की चुभन याद आ जाती है. हम सभी में से ज्यादातर लोगों को कभी न कभी तो मधुमक्खी ने डंक जरूर चुभाई होगी. ऐसे में ज्यादातर लोगों को ये भी पता होगा कि मधुमक्खी जहां डंक मारती है, वहां सूजन बहुत ज्यादा आ जाती है और काफी दर्द भी होता है. लेकिन इंटरनेट पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे तो देखकर ही आपको मधुमक्खी से खौफ आ जाएगा. वायरल हो रहे वीडियो में जो नज़र आ रहा है वो देखकर आप सोचेंगे कि आखिर यह इंसान है भी या नहीं. जिसे मधुमक्खियों से ज़रा भी डर नहीं लग रहा है.
यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. क्योंकि वीडियो में एक शख्स बिना किसी डर या सुरक्षा उपकरणों के सीधे एक बड़े से मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालता है, वो मधुमक्खियों को हाथ से निकालता है और फिर उन्हें धीरे से हवा में छोड़ देता है. ये सबकुछ वो इतने आराम से और बिना घबराए कर रहा है जैसे वो इसका रोज़ का खेल हो. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शख्स एक खिड़की के पास बैठा है और सामने एक बड़ा सा मधुमक्खी का छत्ता लटक रहा है. शख्स धीरे से हाथ बढ़ाकर छत्ते को छूता है और मधुमक्खियों को हाथों में भरता है. फिर बड़े आराम से उन्हें उड़ा देता है. हर तरफ मधुमक्खियां मंडरा रही हैं, लेकिन वो आराम से बैठा रहता है.
देखें Video:
वीडियो में हल्का सा धुआं भी दिखाई दे रहा है, जो मधुमक्खियों को शांत करने के लिए इस्तेमाल किया गया हो सकता है. ये तकनीक आमतौर पर मधुमक्खी पालक अपनाते हैं. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इस खतरों के खिलाड़ी को पहचान गए. इनका नाम है राजू पटेल, तो पेशे से मधुमक्खी पालक हैं. राजू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @patel_raju_beekeepar पर अक्सर ही रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी बिना शर्ट के तो कभी नंगे हाथों से मधुमक्खियों से खेलते हुए नज़र आते हैं.
इस वीडियो को अबतक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 42 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई ने लाइफ का प्रीमियर सब्सक्रिब्शन ले रखा है. दूसरे यूजर ने लिखा- यमराज का छोटा भाई. तीसरे यूजर ने लिखा- पूरा मधुमक्खी समाज डरा हुआ है. चौथे यूजर ने लिखा- यमराज के चाचा का लड़का है भाई अपना.
ये भी पढ़ें: लाइव शो के दौरान भूकंप से हिलने लगा पूरा स्टूडियो, फिर भी ब्रेकिंग पढ़ती रही एंकर, देखें भयानक मंजर का Video