शादी में रिश्तेदार ने खींचे गाल, गुस्से से तिलमिला उठा दूल्हा, स्टेज पर ही किया ऐसा हाल, देखकर सहम गए गेस्ट

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर फोटो खिंचवाने आया एक रिश्तेदार जब दूल्हे के गालों को खींचता है, तो दूल्हा गुस्से से तिलमिला उठता है और थप्पड़ मार देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी में दूल्हे से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा

शादी में हम सभी को जाना पसंद है और जब भी हम किसी शादी में जाते हैं, तो वहां वरमाला हो जाने के बाद स्टेज पर फोटो जरूर खिंचवाते हैं, ताकि जिंदगी भर की एक याद बनी रहे, लेकिन शादी के दौरान कैमरे में कुछ ऐसे पल कैद हो जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं और कभी- कभी तो इन्हें देखने पर हंसी भी छूट जाती है. एक शादी में ऐसा ही हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं, तभी शादी में आए हुए मेहमान फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं. जिसमें एक महिला और पुरुष शामिल है. जहां महिला दुल्हन के पीछे खड़ी होती है, तो पुरुष दूल्हे के पीछे खड़ा होता है. ऐसे में तभी पीछे खड़ा ये शख्स दूल्हे के गाल को छेड़ता है, जैसे छोटे बच्चों के गालों को लाड से छेड़ा जाता है. जब शख्स एक बार दूल्हे को छेड़ता है, तो वह उसका हाथ झटक देता है और मना करने की कोशिश करता है और मुंह पर उंगली रख चुप भी करवाता है. हालांकि शख्स दूसरी बार भी दूल्हे के गाल खींचता है. जिसके बाद फिर दूल्हा मना करता है. यही नहीं साथ आई महिला भी ऐसा करने से मना करती है.

देखें Video:


हालांकि शख्स बाज नहीं आता है और तीसरी बार फिर से दूल्हे के गालों को खींचता है. इसके बाद दूल्हा गुस्से से तिलमिला उठता है और अपनी पगड़ी उतारकर शख्स को स्टेज से थोड़ा दूर ले जाता है और गुस्से में दो थप्पड़ जड़ देता है. जिसके बाद शख्स वहां से भाग जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 12,416 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शादी में आए ऐसे रिश्तेदार मूड खराब कर देते हैं', एक अन्य ने लिखा, ' शख्स को ऐसा नहीं करना चाहिए, शांति से फोटो खिंचवा लेनी चाहिए थी', वहीं एक ने मजाकिया तौर पर लिखा, 'शख्स अपनी पत्नी के गाल खींचे  न की दूल्हे के' हालांकि कुछ लोगों ने इस वायरल वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है.

ये भी पढ़ें: नहीं देखा होगा ऐसा दूल्हा, खुद की बारात में किया ताबड़तोड़ डांस, Video देख नहीं रुकेगी हंसी, यूजर्स बोले- मज़ा आ गया

Advertisement

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article