प्रेमिका से इश्क का इजहार कर रहा था लड़का, मगर बत्ती गुल होने पर दूसरी लड़की से कही दिल की बात

हर प्रेमी के लिए वो दिन सबसे खास होता है, जिस दिन वो अपनी प्रेमिका (Girlfriend) से दिल की बात कहता है. मगर एक आशिक के साथ तब बड़ा अनोखा वाकया घटा जब वो अपनी प्रेमिका से इश्क (Love) का इजहार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वाकये के बारे में सुन लोग हैरत में पड़ गए.
Photo Credit/ My Scandi Style Photography
नई दिल्ली:

दुनिया (World) में इश्क (Love) जैसी कोई दूसरा अहसास नहीं हो सकता है. यही वजह है कि लोग अपनी प्रेमिका (Girlfriend) को खास अंदाज में प्रपोज करने का तरीका खोजते रहते हैं. क्योंकि ये लम्हा ऐसा होता है, जिसे हर शख्स जिंदगी भर याद रखना चाहता है. यूं तो हर कोई अपनी माशूका (Girlfriend) को प्रपोज करने के लिए तमाम बंदोबस्त कर के रखता है. लेकिन कभी कभार कुछ ऐसे अजीब वाकये घट जाते हैं, जिनके बारे में इंसान सोचता तक नहीं. 

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी कहानी जमकर सुर्खियां बटोर रही है. इस बात की तो पुख्ता गांरटी है कि ये खबर पढ़ने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल चीन से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए घुटनों पर बैठा ही था कि ठीक उसी वक्त बत्ती गुल हो गई.  इसके बाद वह हुआ जिसका अंदाजा इन दोनों को नहीं था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक लियानयुंग शहर में एक कपल (Couple) अपने कुछ दोस्तों के बीच मौजूद था. इनमें से लड़के ने प्लान बनाया था कि वह सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करेगा. इसकी तैयारियों पहले  की जा चुकी थी. इस बीच जब लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अपने घुटनों पर बैठ गया. इसी समय लाइट चली गई, बस इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका सुर्खियों में आना तो बनता था.

असल में अंधेरा होने की वजह से लड़का अपनी प्रेमिका की जगह किसी और को प्रपोज कर बैठा. अंधेरा होने की वजह से वह उसे पहचान नहीं पाया. लेकिन जैसे ही लाइट आई लड़का चौंक गया. हालांकि इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास वापस गया. एक और जहां कुछ लोग इस मामले पर जमकर हंस रहे थे वहीं कुछ लोग इस मामले को मैनेज करने में लगे थे.
 

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections