सीट पर एक पैर पर खड़े होकर, शख्स ने ऐसे चलाई साइकिल, करतब और स्टंट देख लोग शॉक्ड, बोले- यमराज छुट्टी पर है क्या?

साइकिल चलाने वाले इस शख्स के इस वीडियो का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स ने चलाई गजब की साइकिल, नहीं देखा होगा ऐसा करतब

हैवी ड्राइवर तो बहुत देखें होंगे, लेकिन शायद ही आपने ऐसा हैवी राइडर देखा हो, जो साइकिल चलाता ही नहीं, बल्कि उस पर ऐसे-ऐसे करतब करता है कि देखने वाले भौचक्के रह जाए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो कोई देख रहा है, वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. आप खुद जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी नजर एक पल को भी इधर से उधर नहीं होगी. साइकिल चलाने वाले इस शख्स के इस वीडियो का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

साइकिल चलाना कोई इनसे सीखे (Man performed stunts while riding a bicycle)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अफ्रीकन शख्स कैसे गांव की सड़क पर अपनी साइकिल पर खड़ा होकर उसे दौड़ा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह साइकिल का हैंडल हाथ से नहीं बल्कि पैर से पकड़ रहा है और साइकिल बिना पैडल मारे हवा से बात कर रही है. साइकिल चलाना अलग बात है, यह कमाल का आदमी उसपर स्टंट कर रहा है और सामने आ रहीं कार के बिल्कुल करीब से निकालकर उनकी सांसें रोकने का काम कर रहा है. इस शख्स ने अपनी इस साइकिल से खूब करतब दिखाए और सड़क पर चलने वाले यह नजारा देख पूरी तरह से शॉक्ड नजर आए.

देखें Video:
 

फटी रह गईं लोगों की आंखें (Man stunts while riding a bicycle Video)
शख्स की साइकिल चलाने की इस कलाबाजी पर लोग फिदा हो गये हैं.  इस पर एक शख्स ने लिखा है, बहुत सुंदर कलाकारी'. दूसरा यूजर लिखता है, लगता है यमराज छुट्टी पर हैं'. तीसरे यूजर ने शॉकिंग इमोजी शेयर कर लिखा है, यह तो बड़ा खतरनाक ड्राइवर है'. चौथा यूजर लिखता है, गजब का टैलेंट है भाई'. वहीं, इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के शॉकिंग इमोजी से भरा पड़ा है और कईयों ने भाई की टैलेंट पर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छुट्टी लेने के लिए हाउस हेल्प ने मालकिन को अंग्रेजी में किया मैसेज, लिखी ऐसी बात, पढ़कर हर कोई रह गया हैरान

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Jayant Chaudhary On Kanwar Yatra: दुकानों के नेमप्लेट के मुद्दे पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article