सीपीआर देकर शख्स ने बचाई डॉगी की जान, वीडियो देख हर कोई करने लगा तारीफ

कुत्ता सांस नहीं ले रहा था और शख्स ने उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की. यहां तक कि उन्होंने कुत्ते को सीपीआर (CPR) भी दिया. कुछ देर के प्रयास के बाद आखिरकार कुत्ते ने थोड़ा सा हिला और और सांस लेने लगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

इंसान और जानवर का याराना कोई नया नहीं है. दोनों कई बार एक-दूजे के लिए इतना कुछ कर देते हैं, जिस पर हर कोई हैरान रह जाता है. इन दिनों एक शख्स इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि उसने कैलिफोर्निया (California) पार्क के बाहर बेहोश पड़े कुत्ते (Dog) की जान बचाई है. इस पूरी घटना का वीडियो (Video) अब हर जगह वायरल हो गया है. इस वीडियो को जे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बेस्ट फ़ेच डॉग डैड पर शेयर किया है. 

सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स डॉग की छाती पर दबाव डाल रहा है, जो एक फुटपाथ पर लेटा हुआ था. असल में कुत्ता सांस नहीं ले रहा था और शख्स ने उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की. यहां तक कि उन्होंने कुत्ते को सीपीआर (CPR) भी दिया. कुछ देर के प्रयास के बाद आखिरकार कुत्ते ने थोड़ा सा हिला और और सांस लेने लगा. 

यहां देखिए वीडियो-

इस वायरल पोस्ट (Viral Post) के कैप्शन में लिखा है,'यह शख्स टहलने के लिए बाहर निकला था जब उसने देखा कि एक कुत्ता फुटपाथ पर बेहोश पड़ा है. वह भागा और उसे सीपीआर (CPR) देकर बचा लिया. #मानवता. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे शख्स जे की दया की सराहना की और उन्हें जमकर सराहा.

ये भी पढ़ें: नन्हे बच्चों के बैंड ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एक यूजर ने कुत्ते की जान बचाने वाले शख्स जे को कहा,'“मेरे ख्याल से जो इस शख्स ने किया, वो वाकई कमाल है,” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'कौन है वह? वह इतने शानदार शख्स यकीनन तारीफ के काबिल है. असल में लोगों को शख्स की दरियादिली भा गई. ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि आज के जमाने में इंसान-इंसान को नहीं पूछता ऐसे में किसी जानवर को इस तरह बचाना सच में कमाल है.
 

Featured Video Of The Day
Bulandshahr News: घर में निकला भारी-भरकम अजगर, परिवार में मचा हड़कंप! | News Headquarter