जर्मन दोस्त के लिए शख्स ने Blinkit से ऑर्डर किया कुर्ता, वायरल पोस्ट देख खुद कंपनी के सीईओ ने किया रिएक्ट

एक्स यूजर देबारुन तालुकदार ने शेयर किया कि जर्मनी से उनके सहयोगी ने त्योहारी सीजन के दौरान उनके इंडियन ऑफिस का दौरा किया और सभी को ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने देखकर हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ब्लिंकिट के सीईओ ने किया वायरल पोस्ट पर रिएक्ट

क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट से अपने जर्मन सहयोगी के लिए ट्रेडिशनल इंडियन वियर का ऑर्डर देने के बारे में एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो गई है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर देबारुन तालुकदार ने शेयर किया कि जर्मनी से उनके सहयोगी ने त्योहारी सीजन के दौरान उनके इंडियन ऑफिस का दौरा किया और सभी को ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने देखकर हैरान रह गए. जर्मन कर्मचारी को इस बात का एहसास नहीं था कि वह दिवाली पूजा के लिए कार्यालय में है, यही वजह है कि कंपनी के भारतीय कर्मचारियों ने ब्लिंकिट (Blinkit) से अपने जर्मन सहयोगी के लिए कुर्ता ऑर्डर किया.

जर्मनी से आए सहकर्मी का देसी लुक वायरल

देबारुन तालुकदार ने ट्वीट में लिखा, जर्मनी से मेरे सहकर्मी ने आज भारत कार्यालय का दौरा किया और सभी को पारंपरिक कपड़े पहने हुए देखकर आश्चर्यचकित रह गए (हमने आज कार्यालय में दिवाली पूजा की थी). हर कोई चाहता था कि वह कुर्ता पायजामा पहने और मुझे आश्चर्य हुआ कि @लेट्सब्लिंकिट 10 मिनट से भी कम समय में डिलीवरी कर रहा था! !! अद्भुत!. देबारुन ने ब्लिंकिट के माध्यम से मान्यवर से ऑर्डर किया गया कुर्ता पायजामा पहने अपने जर्मन सहयोगी की एक तस्वीर भी शेयर की.

ब्लिंकिट के सीईओ ने किया रिएक्ट

देबारुन तालुकदार की पोस्ट ने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा का भी ध्यान खींचा. अब वायरल हो रहे पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, ढींडसा ने लिखा, ‘खुशी है कि हम मदद कर सके'. उन्होंने यह भी लिखा कि ब्लिंकिट ने कुछ दिन पहले ही अपने ऐप पर मान्यवर के परिधानों को सूचीबद्ध करना शुरू किया था. ब्लिंकिट के सीईओ ने मजाक में कहा, ‘ऑफिस दिवाली पार्टियों में कुर्ता न पहनने का अब कोई कारण नहीं है.'

Featured Video Of The Day
Raebareli Dalit Murder: यूपी में 48 घंटे में 20 एनकाउंटर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article