आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आया शख्स, फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं

जब किस्मत किसी शख्स के साथ हो तो फिर मौत भी उसे करीब से छूकर निकल जाती है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो छाया हुआ है, उसमें एक शख्स आसमान से गिरी हुई बिजली की चपेट में आने के बाद जिंदा बच निकलता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

आसमान में कड़कती बिजली हर किसी को डरा देती है. अब सोचिए जो बिजली कड़कती हुई इतनी खतरनाक लगती है वो जमीन पर गिरकर क्या कोहराम मचाती होगी. आए दिन हमारे सामने इस तरह की खबरें आती रहती है जो कि बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की जान चली गई. मगर जब किस्मत किसी शख्स के साथ हो तो फिर मौत भी उसे करीब से छूकर निकल जाती है. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो छाया हुआ है, उसमें एक शख्स आसमान से गिरी हुई बिजली की चपेट में आने के बाद जिंदा बच निकलता है.

सोशल मीडिया पर इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो (Viral) अब खूब वायरल हो रहा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जकार्ता के उत्तर में भारी मशीनरी से निपटने वाली एक कंपनी के लिए गार्ड के रूप में काम करने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति ड्यूटी (Duty) पर था, लेकिन इस दौरान उस पर  बिजली गिर गई. फुटेज में दिख रहा है कि बारिश के समय एक व्यक्ति हाथ में छाता लिए खुले इलाके में टहल रहा है. इसी आदमी पर बिजली गिरती है और वीडियो में चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है. नतीजतन, आदमी जमीन पर गिर जाता है, तभी शख्स के सहयोगी उसकी सहायता के लिए दौड़ते हैं. 

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: इमरान खान ने शेयर किया हिम तेंदुए का वीडियो, लोग बोले- 'जनाब काम पर ध्यान दीजिए'

एक जानकारी के मुताबिक शख्स की किस्मत अच्छी थी कि वो बिजली की चपेट में आने के बाद भी सुरक्षित बच गया. लेकिन बिजली ऊपर गिरने की वजह से शख्स के हाथ जल गए. उसे इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल (Hospital) ले जाया गया और अब वह घर पर ठीक हो रहा है. इस वीडियो (Video) को देखने के बाद लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि गार्ड के हाथ में जो वॉकी-टॉकी थी, उसकी वजह से बिजली छाता लिए शख्स के ऊपर गिरी. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि छाता ले जाने से भी बिजली गिरने की संभावना बढ़ सकती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD