इंटरनेट पर इन दिनों अजीबोगरीब डिशेज का ट्रेंड सा चल गया है. आए दिन लोग अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. मैगी शेक से लेकर रसगुल्ला चाट तक, पिछले कुछ महीनों में हमने देखा कि रेस्टोरेंट और कैफे के मालिक नए-नए व्यंजन लेकर आए हैं. हालांकि, वे सभी हमारा दिल जीतने में कामयाब नहीं हुए. अब, हम ऐसी नई डिशेज की लंबी लिस्ट में एक और व्यंजन जोड़ सकते हैं. जो है गुलाब जामुन बर्गर (Gulab Jamun Burger) और ट्विटर पर लोग इस नई रेसिपी को देखकर कुछ खास खुश नहीं दिखे. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 25 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में एक शख्स को गुलाब जामुन के साथ बर्गर बन्स भरते हुए और फिर उन्हें तवे पर भूनते हुए दिखाया गया है. इसे डिप के साथ नहीं परोसा जाता है और इसे बनाते समय डिश में और कुछ नहीं डाला जाता है. यह एक साधारण नाश्ता है, लेकिन लोगों को ये नया पकवान पसंद नहीं आया.
कमेंट सेक्शन में लोगों ने उस शख्स पर लोग भड़क उठे, जिसने गुलाब जामुन को बन में भरकर उसका बर्गर बना दिया. नीचे दिए गए कुछ कमेंट्स को देखें:
यूपी में शख्स ने बनवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा मंदिर, रोज़ करता है पूजा