कनस्तर से बनाया ऐसा कूलर, गर्मी में भी लगा देगा ठंड, जुगाड़ देख यूजर्स बोले- इतने बड़े वैज्ञानिक अपने भारत में हैं

इस कूलर को देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा सकता है, लेकिन इसे घर पर बनाने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनस्तर से बनाया ऐसा कूलर, लोग बोले- करंट लगेगा तो पता चलेगा

भारत में जुगाड़ से चीज बनाने में लोगों ने महारत हासिल की हुई है. वाहनों से लेकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों के भारत में जुगाड़ देखने को मिलते हैं. बाइक को मोडिफाई करना हो या किसी भी चीज में जुगाड़ बिठाना हो, तो भारतीयों का इसमें कोई जवाब नहीं हैं. अब जुगाड़ का ऐसा नमूना आपके सामने पेश करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके जहन में एक शब्द आएगा असंभव. दरअसल, एक शख्स ने कनस्तर या कहे तेल के टिन से ऐसा हवादार कूलर बनाया है कि सड़ी गर्मी में भी यह आपको ठंड लगा देगा. कनस्तर कूलर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और इस पर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.

कनस्तर वाला कूलर (Oil Tin Cooler Viral Video)

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स ने कनस्तर को कूलर में तब्दील कर दिया है. कमाल की बात तो यह है कि इस कूलर के तीनों ओर घास विंडो है और ऊपर से मोटर से पानी निकलकर उसकी घास में जा रहा है. यह एक तरह से पूरा कूलर है, बस यह मानो का इसकी बॉडी अलग है. इस कनस्तर कूलर के इस वायरल वीडियो पर 1 लाख 41 हजार लोगों ने लाइक का बटन दबाया है. वहीं, इस वीडियो को कमेंट बॉक्स में लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस टेक्नोलॉजी पर खूब ठहाके भी लगा रहे हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा ऐसा सिर्फ भारत में होता है (Oil Tin Cooler Viral Reel)
कनस्तर कूलर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, अगर इस कूलर करंट लगा ना सारी टेक्नोलॉजी निकल  जाएगी'. दूसरा यूजर लिखता है, इतने बड़े वैज्ञानिक सिर्फ भारत में ही पाए जाते हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, भाई कूलर तो बना दिया, लेकिन इससे दूर रहना, करंट लगा तो बचेगा नहीं'. चौथा लिखता है, इस कारीगर को हम ईनाम देने के लिए सरकार से गुजारिश करेंगे'. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस जुगाड़ को जबरदस्त बता रहे हैं और कई कमेंट बॉक्स में वायरल शब्द टेक्नोलॉजिया लिखा है'.

ये भी पढ़ें: किंग कोबरा के सिर को चूमता दिखा शख्स, Video देख घूमा लोगों का दिमाग, बोले- उसने Kiss कर लिया तो भारी पड़ेगा

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article