कार के इंजन से बनाया हेलिकॉप्टर, फिर हवा में भी उड़ाया...देखें वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. न्यूज लिखे जाने तक ही इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
Photo Credit/ @MendesOnca
नई दिल्ली:

हमारी दुनिया हुनरमंद लोगों से भरी हुई है. कई लोगों का हुनर जहां उनकी तंगहाली की वजह से छिपा रहता है. वहीं कुछ लोग लाख कोशिशों के बाद भी हर किसी को अपने हुनर से रूबरू करा ही देते हैं. इन दिनों एक ऐसे ही काबिल शख्स की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, जिसने कुछ कर दिखाया जिसकी तारीफ अब हर कोई कर रहा है. दरअसल एक शख्स ने अपनी काबिलियत के दम पर शानदार हेलीकॉप्टर (Helicopter) बना दिया. ऐसे में हर जगह हेलिकाप्टर बनाने वाले शख्स की खूब तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स पहले हेलिकॉप्टर को सड़क पर लेकर आता है. इसके बाद वो इसे सड़क पर चलाता है. एक जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर को Volkswagen Beetle engine से बनाया गया है. कैप्शन से पता चलता है कि शख्स ने कार के बचे पार्ट से ही हेलिकॉप्टर बना दिया. हेलिकॉप्टर को आसमान में उड़ता देख लोग हैरान रह गए.

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. न्यूज लिखे जाने तक ही इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि हर इंसान वो काम कर सकता है जिसका वो सपना देखता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आप में हुनर है तो फिर वो किसी मौके का मोहताज नहीं.

ये भी पढ़ें: हाथियों से एक साल बाद मिला उनका केयरटेकर, फिर जो हुआ उसे देख हर कोई खुश हो जाएगा

इस वीडियो (Video) को ‘@MendesOnca' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब यह वीडियो इंटरनेट (Internet) की दुनिया में तेजी से पॉपुलर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग इस वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से खूब शेयर भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि आए दिनों लोगों को प्रेरित करने वाले वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए रहते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BrahMos के निशाने पर Pakistan की 1-1 इंच जमीन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon