रेलवे फाटक हो गया बंद, तो बाहुबली बन गया शख्स, कंधे पर बाइक उठाकर किया कुछ ऐसा, देखकर चौंक गए लोग

वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, “एक आदमी ने रेलवे बैरियर पार करने के लिए अपनी बाइक को अपने कंधों पर उठा लिया:”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाहुबली बन गया शख्स, कंधे पर बाइक उठाकर किया कुछ ऐसा

भारतीय रेलवे हमेशा से लोगों को रेलवे स्टेशनों पर या रेलवे ट्रैक पार करते समय सुरक्षित रहने की सलाह देता रहता है. लेकिन इसके बावजूद लोग कई बार ये चेतावनियां अनसुनी कर देते हैं. ऐसी ही एक स्थिति अब वायरल हो रहे इस वीडियो में कैद हुई है. इसमें एक शख्स अपनी बाइक को कंधे पर रखकर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करता हुआ दिखाई देता है.

वीडियो को एक एक्स पेज पर शेयर किया गया है. बाइक वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, “एक आदमी ने रेलवे बैरियर पार करने के लिए अपनी बाइक को अपने कंधों पर उठा लिया:” वीडियो में, वह शख्स बंद क्रॉसिंग गेट के सामने खड़ा है. लेकिन, इंतज़ार करने के बजाय, वह अपनी बाइक से उतर जाता है और बाइक को अपने कंधे पर उठा लेता है. वह रेलवे ट्रैक पार करता है, इस दौरान गेट पर इंतज़ार कर रहे दूसरे लोग उसे देखते रहते हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिसमें हैरानी से लेकर मनोरंजन तक शामिल था. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "भारत नौसिखियों के लिए नहीं है," जबकि दूसरे ने लिखा, "लेकिन क्यों?" तीसरे यूजर ने मजाक के साथ माहौल को हल्का किया, "जहां इच्छा है, वहां रास्ता है! सच्चा दृढ़ संकल्प किसी भी बाधा को नहीं जानता." चौथे ने लिखा, "कौन कहता है कि भारत में आयरनमैन नहीं है? मार्वल इस आदमी की तलाश कर रहा है. अगला सुपरहीरो."

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
BHU से पढ़ाई, Corruption पर सख्ती...कौन हैं Sushila Karki जो बन सकतीं हैं Nepal की नई PM? Top News
Topics mentioned in this article