देसी जुगाड़ लागकर बाइक की हेडलाइट की जगह फिट कर दी टीवी, लोग बोले- रात में क्या टॉर्च जलाएगा

धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो में मोटरसाइकिल की हेडलाइट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि, रात में टॉर्च जलाएगा क्या? बाइक की हेडलाइट में शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बाइक की हेडलाइट की जगह लगा दिया टीवी स्क्रीन, बजाए सिद्धू मूसे वाले के गाने

दुनियाभर में जागुड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है. लोग अपनी जरूरत और शौक के अनुसार अजीबोगरीब तिकड़म लगाकर कुछ अनदेखा बना ही लेते हैं. ये देसी जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होते हैं, जो कई बार लोगों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही हैरतअंगेज जुगाड़ लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें बाइक की हेडलाइट की जगह शख्स ने एक ऐसी चीज फिट कर दी है, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की हेडलाइट को टीवी स्क्रीन में बदल दिया.

यहां देखें वीडियो

धड़ल्ले से वायरल हो रहा कमाल का ये देसी जुगाड़ का वीडियो पंजाब के लुधियाना का बताया जा रहा है, जिसमें दिख रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की हेडलाइट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि, रात में टॉर्च जलाएगा क्या? वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स ने देसी जुगाड़ भिड़ा कर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की हेडलाइट को 'टीवी स्क्रीन' में बदल दिया है. हेडलाइट की वजह से बाइक का लुक अब इतना बदल गया है कि, राह चलते लोग अब इस गाड़ी को मुड़-मुड़कर देखने को मजबूर हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. बीते 7 जून को शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रही बाइक की हेडलाइट  की जगह स्क्रीन स्टीरियो सिस्टम लगा दिया गया, जिसने गाड़ी का पूरा का पूरा लुक ही चेंज कर दिया है. इतना ही नहीं शख्स ने कई तरह के स्टीकर्स के साथ ही बाइक पर एक बड़ा सा हूटर भी  लगा दिया है. इस वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'स्क्रीन तो लगा ली पर इसको देखेगा कैसे?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टैफिक पुलिस वाले इंतजार कर रहे हैं.'
 

ये भी देखें- The Big Fat Deol Wedding: देओल परिवार में कौन कौन?

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon