सोफे को स्कूटर पर रखकर ले जाने के लिए किया धांसू जुगाड़, देखकर लोगों का चकरा गया दिमाग, 50 लाख लोगों ने देखा Video

वीडियो को अमेरिकी आर एंड बी गायिका लिरिका एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिन्होंने सोफे को स्कूटर पर रखकर ले जाने वाले दोनों शख्स के टैलेंट की तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोफे को स्कूटर पर रखकर ले जाने के लिए किया धांसू जुगाड़

सरलता और रचनात्मकता का प्रभावशाली कारनामा दिखाने वाले एक वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में दो लोग सड़क किनारे पड़े एक बेकार पड़े सोफे को स्कूटर पर रखते हुए नजर आ रहे हैं. पैंतरेबाज़ी के साथ, दोनों शख्स किसी तरह भारी सोफे को अपने स्कूटर पर सुरक्षित रखने में कामयाब होते हैं. आगे आप देखेंगे की वीडियो ज़ूम होता है और फिर जो नज़ारा दिखता है, वो किसी को भी हैरान कर सकता है.

वीडियो को अमेरिकी आर एंड बी गायिका लिरिका एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिन्होंने सोफे को स्कूटर पर रखकर ले जाने वाले दोनों शख्स के टैलेंट की तारीफ की है. यहां तक कि उन्होंने उन्हें काम पर रखने का सुझाव भी दिया.

देखें Video:

अपलोड होने के बाद से वीडियो को 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग इस 'जुगाड़' से काफी हैरान रह गए. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है. “तुम्हें जो करना है करो यार! यह वास्तव में प्रभावशाली है.' तो, अगली बार जब आप किसी असंभव कार्य का सामना करें, तो स्कूटर पर सवार इन दो लोगों की भावना आपको रचनात्मक समाधान खोजने और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित करेगी.
 

ये Video भी देखें: Mumbai Storm News: Mumbai में तूफ़ान के कहर से शहर में बड़ी तबाही का मंजर

Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News
Topics mentioned in this article