नंगे हाथों से विशालकाय किंग कोबरा को पकड़कर खड़ा हो गया शख्स, सांप का आकार देख चौंक गए लोग

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने नंगे हाथों से एक विशालकाय किंग कोबरा को पकड़े हुए खड़ा है, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नंगे हाथों से विशालकाय किंग कोबरा को पकड़कर खड़ा हो गया शख्स

King Cobra Video: सोशल मीडिया पर आए दिन विशाल सांपों जैसे किंग कोबरा और अजगर के ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने X पर एक पोस्ट किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने नंगे हाथों से एक विशालकाय किंग कोबरा को पकड़े हुए खड़ा है, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने X पर 11 सेकंड की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें दर्शक सांप के विशाल आकार और उस शख्स के निडर धैर्य को देखकर हैरान रह गए. जंगल से दिलचस्प जानकारियां साझा करने के लिए जाने जाने वाले कासवान ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा: "अगर आपने कभी किंग कोबरा के वास्तविक आकार के बारे में सोचा होगा. क्या आप जानते हैं कि यह भारत में कहां पाया जाता है. और जब यह आपके सामने आ जाए तो आपको क्या करना चाहिए."

देखें Video:

हालांकि, फुटेज का सटीक स्थान नहीं बताया गया है, किंग कोबरा आमतौर पर पश्चिमी घाट, पूर्वोत्तर और ओडिशा के कुछ हिस्सों के जंगलों में पाए जाते हैं. दुनिया के सबसे लंबे विषैले सांप के रूप में पहचाने जाने वाले किंग कोबरा की लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और यह इतना विषैला विष देता है कि एक हाथी को भी मार सकता है.

हाल ही में केरल की एक महिला वन अधिकारी द्वारा तिरुवनंतपुरम में पेप्पारा के पास एक नाले से एक विशाल किंग कोबरा को बचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें: मां से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, ढूंढने के लिए इंसानों से मांगी मदद, मां के मिलते ही इमोशनल होकर ऐसे किया शुक्रिया

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case पर मौलाना और Sucherita Kukreti की LIVE TV में जोरदार बहस ! | Mic On Hai