बब्बर शेर के बच्चे की गर्दन पकड़कर हवा में लहराया, भड़के एनिमल लवर्स बोले- बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से मिल

एनिमल लवर्स का दिल तोड़ रहे इस वीडियो में एक शख्स शेर के बच्चे को गर्दन से पकड़कर उठाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sher Ko Pareshaan Karne Ka Viral Video: जंगल के राजा कहे जाने वाले शेर से खूंखार जानवर ही नहीं इंसान भी थर-थर कांपते हैं. खौफ पैदा करने के लिए उसकी एक दहाड़ ही काफी है. इस खूंखार जंगल के राजा की विरासत उसकी संतानें आगे बढ़ाती हैं. सोशल मीडिया पर शेर के बच्चों से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. एनिमल लवर्स का दिल तोड़ रहे इस वीडियो में एक शख्स शेर के बच्चे को गर्दन से पकड़कर उठाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. यही नहीं वीडियो देख चुके लोग कमेंट्स सेक्शन में शेर के बच्चे से बदतमीजी करने वाले को जमकर खरी-खोटी सुना रहे है.

गजब:- शेर के साथ सेल्फी लेने उनके बीच पहुंच गया शख्स, बनाया ऐसा भेष कि जंगल का राजा भी हो गया कंफ्यूज

शेर के बच्चे को गर्दन से पकड़ परेशान कर रहा था शख्स

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, शेर का बच्चा उस शख्स के इतनी जबरदस्ती करने के बावजूद उसके साथ जाने को तैयार नहीं होता. वीडियो में शख्स पिंजरे में बंद शेर के बच्चे को बुरी तरह सिर से पकड़कर उठाते हुए खींचता नजर आता है. इस बीच शावक विरोध करते हुए खुद को किसी तरह उसके हाथों से छुड़ा लेता है, लेकिन शख्स एक बार फिर उसी क्रूरता के साथ उसे पकड़ने लगता है. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- हाथों से शेर के जबड़े खोलकर बहादुरी दिखा रहा था पाकिस्तान इंफ्लुएंसर, अगले ही पल हुआ ये हाल

वीडियो देख भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @nouman.hassan1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद लोग लोगों ने शेर के बच्चे को तंग कर रहे शख्स की खूब क्लास लगाई. इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसे थोड़ा बड़े होने दो, फिर ये हरकत करना तुम. दूसरे यूजर ने लिखा, इसे क्रूरता कहतें हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, काश कोई इस दो पैरों वाले जानवर के खिलाफ कार्रवाई करता. चौथे यूजर ने लिखा, वो बेजुबान है, लेकिन भगवान सब देख रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
America में बर्फ़ के तूफ़ान की वजह Polar Vortex को समझिए | Snow Storm | Winter Storm Blair |US Storm