बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भाग रहा था चोर, लेकिन शख्स ने हिम्मत दिखाकर बटोर ली तारीफें

एक चोर एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) का पर्स (Purse) छीनकर भाग रहा होता है, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स आता है और उसे दौड़कर पकड़ लेता है. साथ ही शख्स चोर की जमकर पिटाई करता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

दुनिया में ज्यादातर जगहों पर छीना-झपटी आम है. जब ऐसे वाकये घटते हैं तो कुछ लोग चुपचाप खड़े रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो ऐसे मौके पर फुर्ती और हिम्मत दिखाते हुए दूसरों का सामान चोरी होने से बचा लेते हैं. अब फिर से एक वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें एक शख्स एक बुजुर्ग महिला (Old Woman) का पर्स (Purse) छीनकर भाग रहा होता है, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स आता है और उसे दौड़कर पकड़ लेता है. साथ ही शख्स चोर की जमकर पिटाई करता है.

इस घटना का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल वीडियो में नजर आ रहे शख्स को उसकी हिम्मत के लिए हाल ही में सम्मानित भी किया गया है. जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में आ गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना यूनाइटेड स्टेट के ओहायो की है. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला शॉपिंग के लिए स्टोर गई थी, लेकिन तभी एक चोर उनका पर्स छीनकर भागने लगा. इसी दौरान एक 27 वर्षीय युवक बिना समय गंवाए उस चोर का पीछा करने उसे दबोच लेता है. यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: KFC से महिला ने खरीदा था चिकन, पैकेट खोलते ही निकल आई मुर्गे की खोपड़ी

आपको बता दें कि चोर को पकड़ने वाले शख्स का नाम देशावन बताया जा रहा है. शख्स को बाद में नागरिकता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. चोर को पकड़ने वाले शख्स ने बाद में महिला के साथ फोटो में खिंचाई. वीडियो को Fifty Shades of Whey नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. और कैप्शन में लिखा गया है: एक हीरो ने एक 87 वर्षीय महिला से पर्स छीनने वाले व्यक्ति का पीछा किया. शेरिफ ने देशावन को सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया. इसलिए हर कोई देशावन की बहादुरी को सलाम कर रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं