पैर में जूते फिक्स करने का नहीं देखा होगा ऐसा तगड़ा जुगाड़, लोग बोले- तुम किसी साइंटिस्ट से कम नहीं हो भाई

शख्स के इस जुगाड़ को देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे और कहेंगे इसकी क्या जरूरत थी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैर में जूते फिक्स करने के लिए लगाया ताला

सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह का टैलेंट दिखा रहे हैं. इसमें एक्टिंग से डांसिंग और मजेदार कॉमेडी रील्स भी शामिल हैं. लोग अपनी अजीबो-गरीब हरकतें और अनएक्सपेक्टेड जुगाड़ भी सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं. अब इस शख्स को बिना सिर-पैर का जुगाड़ देख किसी का भी दिमाग एक पल के लिए काम करना बंद कर देगा और मन में एक ही सवाल आएगा, यह क्या बकवास है. इस यूजर ने पैर से जूता ना निकलने का ऐसा जुगाड़ तैयार किया है, जिसे कोई भी ट्राई नहीं करेगा. इस शख्स के इस जुगाड़ पर कई लोग कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी ही पोस्ट कर रहे हैं.

जूते का अजीबो-गरीब जुगाड़ (Man locked his shoes and socks)
वीडियो में इस शख्स को अपने जूते और जुराब पर कुंडी के साथ ताला लगाते देखा जा रहा है. शख्स ने ब्राउन रंग के शूज और क्रीम रंग के जुराब पहने हुए है. जुराब पर कुंडी को फिक्स किया है और फिर उसे जूते पर लगाकर ताला लगा दिया है. इस शख्स ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अब नहीं उतरेगा जूता'. पैर में जूते फिक्स करने वाले इस जुगाड़ का वीडियो  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस जुगाड़ पर अलग-अलग रिएक्शन दे तालियां भी बजा रहे हैं.

देखें Video:
 

जुगाड़ पर क्या बोले लोग (Man shoes and socks viral video)

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने इस जुगाड़ को देख लिखा है, 'तुम किसी साइंटिस्ट से कम नहीं हो भाई'. दूसरा यूजर लिखता है, वो तो सब ठीक है, लेकिन लड़की वाले जुराब क्यों पहने हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'भाई में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है'. चौथा लिखता है, 'भाई ऐसे आइडिया लाते कहां से हो? पांचवें यूजर ने लिखा है, 'भाई क्या मिलता है यह सब करके'. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं, 'यह सब क्या देखना पड़ रहा है' और 'कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां'. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स ऐसे ही मजेदार रिएक्शन से भर चुका है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम