दिल्ली मेट्रो के अंदर कान में इयरफोन लगाकर शख्स ने किया मज़ेदार डांस, बंदे की हरकतें देख पैसेंजर्स ने भी किया खूब एन्जॉय

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स कान में हेडफोन लगाकर अजीबोगरीब डांस कर रहा है. जिसे देख बाकी यात्री अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली मेट्रो के अंदर कान में इयरफोन लगाकर शख्स ने किया मज़ेदार डांस

दिल्ली मेट्रो अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर रोज़ लोग अपना कोई न कोई टैलेंट दिखाते नज़र आते हैं. वैसे तो अबतक दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर्स की लड़ाई के ही वीडियो देखने को मिलते थे, लेकिन अब कभी किसी का सिंगिंग वीडियो सामने आता है तो कभी कोई अपना डांस टैलेंट दिखाता है. इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है, जिसमें एक यात्री की हरकतों को मेट्रो में बैठे सभी यात्रियों ने खूब एन्जॉय भी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स कान में हेडफोन लगाकर अजीबोगरीब डांस कर रहा है. जिसे देख बाकी यात्री अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने कान में हेडफोन लगाए मेट्रो के दरवाजे पर खड़ा है. उसने पीछे बैगपैक भी टांग रखा है और मस्ती कर रहा है. शख्स एक गाना गुनगुना रहा है और उसी पर डांस करता दिख रहा है. इस शख्स की हरकतों को देखकर साफ पता रहा है कि वह काफी मस्ती के मूड में है. बीच-बीच में वह ऐसे झूम रहा है मानो किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है. शख्स की ऐसी हरकत देख बाकी पैसेंजर्स हैरान रह जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लग जाते हैं. 

देखें Video:

You don't need any subscription to binge watch in Delhi Metro
byu/devil_sees indelhi

33 सेकंड के इस वीडियो को रेडिट पर पोस्ट किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ मज़ेदार कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो में अब बिंज वॉच करने के लिए आपको किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं हैं.'

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट करने शुरु कर दिए. एक यूजर ने लिखा- इन्हें कुछ भी कहो, लेकिन ऐसे लोग मूड फ्रेश कर देते हैं. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं लगभग हर दिन मेट्रो में ड्रामा देखता हूं. ये इतना दिलचस्प होता है कि मुझे अपना फोन दूर रखने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Prof. Ali Khan Mahmudabad Case : प्रोफेसर अली के बारे में Owaisi के इस बयान से बढ़ी हलचल
Topics mentioned in this article