शख्स ने जुगाड़ से ई-रिक्शा में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर, यूजर्स बोले- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ई-रिक्शा के पिछले पहिए हटाकर उनमें ट्रैक्टर के पहिए फिट कर दिए हैं और फिर सड़क पर रखी ईंट को उन पहिए से कुचला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 शख्स ने ई-रिक्शा में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर

भारत और जुगाड़ एक-दूजे के पर्यायवाची हैं. भारत में ऐसा कोई जुगाड़ नहीं, जिसे लोगों ने किया नहीं. या कहें कि वायरल वर्ड 'टेक्नोलॉजिया' अपने देश पर फिट बैठता है. यह हम नहीं बल्कि यह वीडियो बता रहा है कि हमारा देश टेक्नोलॉजी नहीं 'टेक्नोलॉजिया' में कितना आगे निकल चुका है. भारत में एक से एक एक्सपेरिमेंट जुगाड़ भी देखने को मिलते रहे हैं, जिसका यह सबसे बड़े उदाहरण में से एक है. ई-रिक्शा तो जानते ही होंगे, जो मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा काम आता है. अब एक शख्स ने इसके साथ भी बड़ा एक्सपेरिमेंट कर दिया है.

ई-रिक्शा में किया तगड़ा जुगाड़ (Man fits Tractor Tires in E- Rickshaw)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ई-रिक्शा के पिछले पहिए हटाकर उनमें ट्रैक्टर के पहिए फिट कर दिए हैं और फिर सड़क पर रखी ईंट को उन पहिए से कुचला जा रहा है. ट्रैक्टर के पहिए लगाने से रिक्शे का पिछला हिस्सा उठ चुका है और कहना गलत नहीं होगा कि इसमें आराम से सफर कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स सबसे ज्यादा पॉपुलर वर्ड टेक्नोलॉजिया से भर चुका है.

देखें Video:
 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स  (E-Rickshaw With Tractor Tires)
ट्रैक्टर के पहिए वाले इस ई-रिक्शा के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम, आज हम कहते हैं तू क्या है बे?. दूसरा यूजर लिखता है, 'पहली बार ई-रिक्शा को मॉडिफाई होते देखा है, अच्छा लगा, लेकिन भाई बैलेंस भी तो बनाओ'. तीसरे ने लिखा है, 'यह ट्रैक्टर के पहिए लगने के बाद टिर्रीक्टर बन गई है'. चौथा लिखता है, इस पर बैठने में मजा बहुत आएगा'. अब लोग ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर भारत के नौजवान के इस आविष्कार का लुत्फ उठा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चीन की कंपनी ने बनाया ऐसा पहला Humanoid Robot, जो खुद बदल सकता है अपनी बैटरी, इंसानों की तरह करता है बात

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Building Collapses: हादसे में 7 बच्चों की मौत, बच्ची ने बताई आंखोंदेखी
Topics mentioned in this article