एडवेंचर राइड के दौरान तेज़ रफ्तार झूले से अचानक गिरा शख्स, खौफनाक मंजर कैमरे में कैद, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे

सोशल मीडिया पर असम के एक मेले में हुई दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठे. वीडियो को देखने के बाद यकीनन कोई भी झूले पर बैठने से पहले सौ बार सोचेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असम के अम्यूज़मेंट पार्क में राइड से गिरा युवक, वीडियो हुआ वायरल

Amusement Park Accident: असम के एक एम्‍यूजमेंट पार्क में एक दर्दनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तब घटी जब एक युवक एक ऊंची राइड पर सवार था और अचानक वह तेज़ रफ्तार झूले से नीचे गिर गया. इस खौफनाक दृश्य ने लोगों को हिला कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक झूले पर बैठा था, लेकिन जैसे ही झूला अपनी रफ्तार पकड़ता है, युवक की पकड़ कमजोर हो जाती है और वह सीधे नीचे गिर पड़ता है. वहां मौजूद लोग इस घटना से स्तब्ध रह गए. चीख-पुकार के बीच झूले को तुरंत रोका गया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां देखें वीडियो

एडवेंचर राइड पर गया था शख्स (man falls from ride)

बताया जा रहा है कि यह हादसा असम के एक प्रसिद्ध मनोरंजन पार्क में हुआ, जहां उस समय भारी भीड़ मौजूद थी. हादसे के बाद पार्क प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. लोगों का कहना है कि सुरक्षा इंतज़ामों में भारी कमी थी और स्टाफ ने राइड शुरू करने से पहले ठीक से जांच नहीं की. वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोग इस हादसे को देखकर स्तब्ध रह गए, तो कुछ ने पार्क प्रशासन की जमकर आलोचना की. 

Advertisement

अचानक झूलें ने दिया धोखा (amusement park horror video)

इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर @thewhatup नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा, ये किसी की जान की कीमत है, दूसरे ने लिखा, भारत में हर अम्यूजमेंट पार्क की राइड फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म पर आधारित लगती है. सिर्फ मज़े की नहीं. वहीं एक अन्य ने कहा, इस तरह की घटनाएं पार्क में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि युवक की जान बच गई और वह अस्पताल में इलाजरत है. डॉक्टरों के अनुसार, उसे गंभीर चोटें आई हैं लेकिन हालत स्थिर है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC Election से पहले मिले Eknath Shinde और Raj Thackeray सियासी हलचल बढ़ी