बिना पहिए के ही सड़क पर ट्रक दौड़ा रहा था ड्राइवर, हैरतअंगेज़ Video देख उड़े लोगों के होश, बोले- पावर ऑफ इंडियन ड्राइवर

इस क्लिप में हाईवे पर एक ट्रक दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ट्रक के आगे कोई पहिए नहीं हैं!

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिना पहिए के ही सड़क पर ट्रक दौड़ा रहा था ड्राइवर

इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय जुगाड़ (Indian Jugaad) किसी को भी हैरान करने में सक्षम हैं. इंटरनेट इसका सबसे बड़ा गवाह है और उस प्रतिभा को दिखाने के लिए वीडियो का एक विशाल संग्रह है. एक ट्रक का यह हैरतअंगेज़ वीडियो उस शैली में और इजाफा करता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है, तो वीडियो आप खुद ही देख लीजिए.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में हाईवे पर एक ट्रक दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ट्रक के आगे कोई पहिए नहीं हैं! बावजूद इसके ट्रक चालक वाहन को आराम से चला रहा है.

देखें Video:

कैमरे में कैद हुए इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान और भ्रमित कर दिया. इ, वीडियो को अबतक 4.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. जबकि कुछ ने लिखा कि यह काम कितना खतरनाक था, दूसरों ने कमेंट किया की, कि इस तरह के कारनामे को केवल एक भारतीय ट्रक चालक ही कर सकता है.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'पावर ऑफ इंडियन ड्राइवर'. दूसरे ने पूछा, "लेकिन वह ट्रक कैसे मोड़ेगा?" तीसरे ने कहा, "आप 2050 में जी रहे हैं." 

Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: Bundelkhand Express Kranti Goud के साथ NDTV की खास बातचीत