रील बनाने के लिए नियमों की उड़ाई धज्जियां, युवक ने फुटपाथ पर तेज़ रफ्तार में दौड़ाई थार, गाज़ियाबाद का Video वायरल

गाज़ियाबाद से एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के वक्त फुटपाथ पर तेज़ रफ्तार में थार दौड़ाते हुए नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रील बनाने के लिए नियमों की उड़ाई धज्जियां

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भऱमार है, जिनमें लड़के-लड़कियां रील बनाने के लिए खतरों से खेलते हुए और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आते हैं. उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद से ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रात के वक्त फुटपाथ पर तेज़ रफ्तार में थार दौड़ाते हुए नज़र आ रहा है, वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ये शख्स रील बनाने के लिए सड़क पर ऐसा स्टंट कर रहा था. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स थार की छत पर मिट्टी डालकर गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहा था. 

देखें Video:

खबरों के मुताबिक, ये वीडियो एनएच-9 का बताया जा रहा है और ये स्टंट रील बनाने के लिए किया जा रहा था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काले रंग की थार को तेज़ रफ्तार में फुटपाथ पर दौड़ाया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इस गाड़ी की तलाश में जुट गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!
Topics mentioned in this article