मेट्रो में सीट लेने के लिए शख्स ने कर डाली ऐसी हरकत, एकसाथ खाली करवा दीं 5 सीटें!

इस वीडियो में दिखाया गया है कि मेट्रो में सीट लेने के लिए एक शख्स ने ऐसी हरकत की जो किसी को भी अच्छी नहीं लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेट्रो में सीट लेने के लिए शख्स ने की अजीब हरकत

आजकल मेट्रो में सफर करने वाले की संख्या इतनी बढ़ती जा रही है कि अब लोगों को बैठने के लिए सीट ही नहीं मिलती. कई बार तो घंटों का लंबा सफर भी खड़े-खड़े ही पूरा करना पड़ता है. खासतौर पर पुरुषों को, क्योंकि महिलाएं और बुजुर्गों के लिए तो लोग सीट छोड़ भी देते हैं, इस वजह से पुरुषों को जल्दी सीट नहीं मिल पाती. ऐसे में आजकल लोगों ने मेट्रो में सीट लेने के लिए नए-नए तरीके और नई-नई हरकतें करना शुरु कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और गुस्सा भी. दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि मेट्रो में सीट लेने के लिए एक शख्स ने ऐसी हरकत की जो किसी को भी अच्छी नहीं लगेगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो में सभी सीटें भरी हुईं हैं और काफी लोग खड़े भी हुए हैं. एक शख्स खांसते हुए दिखाई दे रहा है, कुछ ही देर में उसे देखकर ऐसा लगेगा जैसे वो उल्टी करने वाला है. शख्स सीट पर बैठी महिलाओं के पास जाकर भी अजीब हरकत करने लगता है. ये देखते ही महिलाएं एक-एक करके अपनी सीट से उठकर चली जाती हैं.

देखें Video:

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और लोग इस वीडियो को देखकर काफी नाराज़ भी हो रहे हैं. क्योंकि लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा मज़ाक करना किसी को भी सही नहीं लग रहा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दीदी तो डर ही गईं. दूसरे ने लिखा- क्या दिमाग लगाया है.

सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, भगवान गणेश की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Featured Video Of The Day
MP Satna Viral Video: सतना में बस की बाइक से टक्कर होने पर Bus Conductor को चप्पल से पीटा