शख्स ने AC से निकलने वाले पानी का किया ऐसा इस्तेमाल, जुगाड़ देख इंप्रेस हुए लोग, बोले- कहां से आता है इतना दिमाग

वीडियो एयर कंडीशनर से पानी के रिसाव की आम समस्या को प्रबंधित करने का एक सरल तरीका दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने AC से निकलने वाले पानी का किया ऐसा इस्तेमाल

गर्मियों के दौरान जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, एयर कंडीशनर और कूलर जरूरी हो जाते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो एयर कंडीशनर से पानी के रिसाव की आम समस्या को प्रबंधित करने का एक सरल तरीका दिखाता है. या फिर ये कहें कि ये भारतीयों का एक नया जुगाड़ है, जो आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

एक्स पर साझा किया गया वीडियो, एक इमारत की पहली मंजिल पर एक एयर कंडीशनर से जुड़े एक सेटअप को दिखाता है. वीडियो में एक शख्स को एसी यूनिट से निकलने वाले पाइप की ओर इशारा करते हुए दिखाया गया है. यह पाइप इमारत के नीचे और ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक एयर कूलर में चला जाता है. एसी से रिसते पानी को कूलर में दोबार भरके, सेटअप यह सुनिश्चित करता है कि पानी का उपयोग उसे बेकार करने के बजाय कुशलतापूर्वक किया जाए. कूलर इस दोबारा से इकट्ठा किए गए पानी का उपयोग ठंडी हवा उत्पन्न करने के लिए करता है, ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले लोगों को राहत मिलती है.

देखें Video:

पोस्ट में लिखा है, "यह एलन मस्क हैं," वीडियो के टेक्स्ट लेआउट में जुगाड़ की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा गया है, “भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.” यह रचनात्मक समाधान ऑनलाइन वायरल हो रहा है, बहुत से लोग इस देसी हैक की सादगी और प्रभावशीलता की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025: Rishabh Pant से लेकर Jos Buttler तक, सभी 12 Marquee Player इन टीमों में पहुंचे
Topics mentioned in this article