टेम्पो पर लटक कर चाचा ने हवा में किया ऐसा कारनामा, हैरान हो जाएंगे जिम करने वाले, यूजर्स बोले - ये देसी घी का कमाल है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स टेम्पो पर खड़े होकर बेहद ही अनोखे तरीके से घूम रहा है. लोगों ने कहा- इस शख्स ने तो जिम करने वालों को फेल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टेम्पो पर गोल- गोल घूमते दिखे अंकल जी, देसी स्टंट Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आपको खूब हंसी आती होगी, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी तो आती ही है, लेकिन दिमाग भी घूम जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स टेम्पो में अलग ही तरह का स्टंट कर रहा है, जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे, आखिर शख्स ये कर कैसे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'देसी घी की ताकत', जिसके बाद एक शख्स को दिखाया गया है, जो टेम्पो पर खड़ा है और एक रॉड के सहारे हवा में लटककर अपने शरीर को गोल- गोल घुमा रहा है, जैसे कि आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं.

आसान नहीं है ऐसे शरीर को घुमाना

बता दें, जिस तरह से शख्स अपने शरीर को घुमा रहा है, वह बिल्कुल भी आसान नहीं है, जो लोग जिम जाते हैं और खूब एक्सरसाइज करते है, उनके लिए भी ऐसा कुछ कर पाना काफी मुश्किल है, लेकिन शख्स इसे मक्खन की तरह कर रहा है. हालांकि देखने में शख्स बिल्कुल भी फिट नहीं लग रहा है, लेकिन जिस तरह से वह एक रॉड के सहारे अपनी शरीर को घुमा रहा है उसे देखकर लग रहा है कि वह अंदर से काफी फिट है.

देखें Video:
 

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर शख्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.अब तक इस वीडियो को 42 लाख लोग देख चुके हैं और 96 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, जिम वाले लोग भी अंकल के सामने फेल हो जाएंगे, एक अन्य यूजर ने लिखा, कि देसी घी की ताकत को मानना पड़ेगा, वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, अंकल को देखकर लग रहा है कि देसी घी खाना शुरू करना होगा.

ये भी पढ़ें: कचरा बीनने वाले पति-पत्नी से फोटोग्राफर ने पूछा- आपका फोटो ले सकता हूं? फिर जो हुआ, Video इमोशनल कर देगा






 

Featured Video Of The Day
Team India की जीत पर झूमी Army! जश्न ने जीता दिल | Ind vs Pak | Operation Sindoor | Asia Cup 2025
Topics mentioned in this article