Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आपको भी विश्वास नहीं होगा और आप जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्रैक्टर का उपयोग खेत जोतने के साधन के रूप में किया जाता है. लेकिन भारतीय लोग हर काम को जुगाड़ से निपटाने का हुनर जानते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया यूजर हैं, तो शायद आपने भी ये वीडियो देखा होगा. जिसमें एक शख्स ट्रैक्टर या बैलों की जगह बाइक चलाकर खेतों की जुताई कर रहा है. इस वीडियो को ‘इंस्टाग्राम' पर ‘mia_farms' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स को बाइक को टिलिंग मशीन के रूप में इस्तेमाल करते देखा जा सकता है.
देखें Video:
वीडियो की शुरुआत बाइक पर सवार शख्स से होती है, जिसके पिछले वाले पहिये पर जुताई का एक उपकरण लगा हुआ है और उसके ऊपर एक बड़ा पत्थर रखा है. जैसे ही वो बाइक आगे बढ़ता है बाईं ओर के हैंडल की मदद से हल को नीचे कर देता है. जिससे ये ज़मीन के अंदर धंस जाता है. इसके बाद वो बाइक चलाता है और जमीन की खुदाई होना शुरू हो जाती है. पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है, “इस DIY बाइक टिलिंग मशीन को देखें, जो कठोर, सघन मिट्टी को कुरेदने और तोड़ने के लिए बनाई गई है, जिसे बाद में पौधारोपण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.”
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसे अबतक 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि बाइक ऐसे काम के लिए नहीं बनी हैं. वहीं, बाकी ने इस देसी जुगाड़ को काफी पसंद किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बाइक इंजन इस तरह के काम के लिए नहीं बने हैं.' दूसरे ने लिखा, ‘खेत में बाइक नहीं चलेगी, टायर स्लिप होगा.' तीसरे ने कमेंट किया, ‘रबर के टायर मिट्टी में कैसे चलेंगे.' इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें: