शख्स ने जुगाड़ से बनाई पैडल मारकर चलने वाली बुलेट, देखकर हैरान हुए लोग, खरीदने वालों की लगी लाइन

इस वीडियो में एक शख्स ने अपने बुलेट का सपना पूरा करने के लिए जुगाड़ से एक बुलेट बनाई हैय ये बुलेट ऐसी है जो बिना पेट्रोल के चलती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने जुगाड़ से बनाई पैडल मारकर चलने वाली बुलेट, देखकर हैरान हुए लोग

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने अपने बुलेट का सपना पूरा करने के लिए जुगाड़ से एक बुलेट बनाई हैय ये बुलेट ऐसी है जो बिना पेट्रोल के चलती है. आगे बुलेट (Bullet) के बारे में जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बुलेट चल रहा है. लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि शख्स बुलेट को पैडल मारकर चला रहा है. बिल्कुल वैसे ही जैसे लोग साइकिल को पैडल मारकर चलाते हैं. वीडियो को गौर से देखिए तो पता चलेगा कि शख्स की बुलेट का ऊपरी हिस्सा तो बुलेट का है, लेकिन नीचे का बीच वाला पार्ट साइकिल का है. पहिए भी बुलेट के हैं, लेकिन मेन बॉडी पार्ट साइकिल का है. जिससे साफ पता चल रहा है कि शख्स ने जुगाड़ से साइकिल और बुलेट के पुर्जों को मिलाकर ये अनोखी बुलेट साइकिल तैयार की है.

देखें Video:

अब इंटरनेट यूजर्स शख्स के इस जुगाड़ पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे इको फ्रेंडली बुलेट बता रहा है, तो कोई इस जुगाड़ को शानदार बता रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर Prince Raj नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
National Space Day: क्या मंगल ग्रह पर काम करेगा कोई Drone? भारतीय छात्रों ने जीता ISRO का चैलेंज