शख्स ने साइकिल को ही बना डाला बुलेट, फिर पत्नी को बैठाकर कराई सैर, लोग बोले- जुगाड़ से भी पूरे होते हैं शौक - देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है. ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शख्स ने साइकिल को ही बना डाला बुलेट, फिर पत्नी को बैठाकर कराई सैर

हमारा देश जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं और जब बात महंगाई की हो तो भला कोई पीछे कैसे रह सकता है. इन दिनों देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कभी भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोग गाड़ियों के इस्तेमाल से बचते और डरते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि अगर गाड़ी चलाएंगे तो पेट्रोल भी लगेगा और पैसे खर्च होंगे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सबके बीच जुगाड़ (Jugaad)  का तरीका भी अपनाने में लगे हुए हैं. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें एक शख्स ने अपनी साइकिल को ही बुलेट बना डाला है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @upcopmanish के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ की मदद से एक शख्स ने अपनी साइकिल को बुलेट का लुक दे दिया है. ऐसे जुगाड़ तो आपने भी पहले कभी नहीं देखा होगा. शख्स ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने साइकिल में जोड़ लिया है. शख्स जब इसे सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे देखकर हैरान थे. इतना ही नहीं, वो अपनी पत्नी को पीछे बैठाकर घुमा भी रहा था.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि शौक जुगाड़ से भी पूरे किए जा सकते है, पूरे न सही कुछ हद तक तसल्ली तो मिल ही जाएगी. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या आपने कभी सोचा है कि बाइक को बदलकर बुलेट का रूप दिया जा सकता है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए कि ऐसा हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Case: Bombay Highcourt ने कामरा को दी राहत, फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक
Topics mentioned in this article