सड़क पर भरे पानी में जूतों को भीगने से बचाने के लिए शख्स ने किया स्टंट, लोग बोले- निंजा बनने से अच्छा साइकिल चला लेता

एक शख्स बिना वजह ही स्टंट किए जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सड़क पर भरे पानी में अपने जूतों को भीगने से बचाने के लिए जानबूझकर मुसीबत मोल ले लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सड़क पर भरे पानी में जूतों को भीगने से बचाने के लिए शख्स ने किया स्टंट

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान और परेशान कर देने वले वीडियो वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर स्टंट के वीडियो (Stuny Video) ज्यादा वायरल होते रहते हैं. वैसे तो स्टंट वही लोग करते हैं, जिन्होंने इसकी ट्रेनिंग ली होती है. लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग भी स्टंट करने लगते हैं, जिन्हें इसका कोई आइडिया नहीं होता और इस चक्कर में कई बार वो अपने लिए ही मुसीबत मोल ले लेते हैं या फिर अपनी जान से ही हाथ धो बैठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिना वजह ही स्टंट किए जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स सड़क पर भरे पानी में अपने जूतों को भीगने से बचाने के लिए जानबूझकर मुसीबत मोल ले लेता है. ये वीडियो देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया और यही सोच रहे हैं कि इस काम के लिए भला स्टंट करने की क्या जरूरत थी.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बुरी तरह से पानी भरा हुआ है. सामने से एक शख्स साइकिल लेकर आ रहा है. लेकिन ये शख्स साइकिल पर बैठा नहीं है बल्कि आप देखिए कैसे ये शख्स साइकिल को पकड़कर दीवारों में पर चल रहा है. उसके दोनों पावं ज़मीन पर होने की बजाए दीवारों पर नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि ये शख्स इतनी मुश्किल स्टंट सिर्फ अपने जूतों को भीगने से बचाने के लिए कर रहा है. 

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने में काफी मजेदार भी लग रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturelife_ok नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक करीब 35 हजार लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी ने स्टंट करने वाले शख्स को देसी स्पाइडर मैन बताया तो किसी इसे निंजा ही बना डाला. एक यूजर ने लिखा- ये आराम से साइकिल क्यों नहीं चला रहा है ?

Advertisement

भालू के चंगुल से कैसे बचकर निकला युवक, देखें ये डरावना वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News: जब India Gate के पास AQI पहुचा 500 पार, तो कुछ ऐसा दिखा नजारा
Topics mentioned in this article