Football Game Fan: दुनियाभर में क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल के फैन हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा फुटबॉल के मैच देखे जाते हैं. दुनियाभर के लोगों के बीच फुटबॉल के लिए दिवानगी बार-बार देखी जाती रही है. फिलहाल ब्रिटेन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का आयोजन हो रहा है. यहां फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को स्टेडियम के अंदर सपोर्ट करने के लिए एक फैन मंगोलिया से साइकिल चलाकर ब्रिटेन पहुंचा है. फुटबॉल मैच के इस दीवाने ने ओल्ड ट्रैफॉर्ड के स्टेडियम से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है और अपना पूरा एक्सपीरियंस साझा किया है.
नहीं देखा होगा फुटबॉल का ऐसा जबरा फैन
फुटबॉल के जबरा फैन ओचिरवानी ओचिरू बाटफोल्ड ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'मैं मंगोलिया से साइकिल पर ब्रिटेन के ट्रैफॉर्ड स्टेडियम में अपनी फेवरेट टीम का मैच देखने पहुंचा हूं, मेरी पसंदीदा टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड है, आज मैंने अपनी मां से बचपन में किया वादा पूरा कर लिया है और उन्हें स्टेडियम में बैठाकर यह मैच दिखाया है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस टीम के लिए मेरा प्यार जुनूनी है'. अपने इस पोस्ट के साथ इस फैन ने स्टेडियम के अंदर से पारंपरिक परिधान में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
साइकिल से तय किया 14 हजार किमी का सफर
प्रीमियर लीग के अनुसार, ओचिरवानी मई 2023 में अपने घर मंगोलिया से चला था और 14 हजार किमी साइकिल चलाकर मैनचेस्टर पहुंचा था. बता दें, साल 2010 से वह रेड डेविल्स को सपोर्ट करता आया है. इस फैन ने सितंबर 2010 में लिवरपुल वर्सेज रेड डेविल्स का पहला मुकाबला देखा था. वहीं, इस फैन ने क्लब को एक लेटर में लिखा, 'मैं अपने घर से मैनचेस्टर के लिए साइकिल पर निकल चुका हूं, क्योंकि मैनचेस्टर मेरी फेरवेट टीम है, वायने रूनी मेरे हीरो हैं, मुझे इनका खेल, रूल और एबिलिटी सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, वह मेरे लिए एक प्रेरणादायक हैं'.
बचपन से था फुटबॉलर बनने का सपना
ओचिरवानी ने आगे लिखा है, 'जब मैं छोटा था, तो सपना था कि एक फुटबॉलर बनूंगा और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलूंगा, लेकिन कठिन हालात के चलते ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि एक फुटबॉल एजेंट ने मुझे चूना लगा दिया, मेरी लाइफ का यह सबसे बुरा सपना था'. बता दें, यह पहली बार नहीं जब फुटबॉल के प्रति लोगों में लगाव देखा गया है, इससे पहले भी फुटबॉल के दीवाने स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए ऐसे ही संघर्ष से पहुंचे हैं.