शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर, बोले इंसान है या रोबोट - देखें VIDEO

वीडियो में कुछ लोगों को काम करते हुए दिखाया गया है. उनका एकसाथ मन लगाकर काम करना वीडियो का मुख्य आकर्षण है. एक शख्स को गोभी के बेकार पत्तों और तनों को बिजली की रफ्तार से काटते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शख्स ने बिजली की रफ्तार से काटी पत्ता गोभी, देखकर चकराया लोगों का सिर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को काम करते हुए दिखाया गया है. उनका एकसाथ मन लगाकर काम करना वीडियो का मुख्य आकर्षण है. एक शख्स को गोभी के बेकार पत्तों और तनों को बिजली की रफ्तार से काटते हुए देखा जा सकता है, इससे पहले कि दूसरा उन्हें बोरी में पैक करे. एक और शख्स उसे सब्जियां दे रहा है. इस वीडियो को ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग ताजी खेती वाली गोभी को परिवहन के लिए बोरियों में पैक कर रहे हैं. सभी का काम बखूबी बंटा हुआ है और वे शानदार तालमेल से काम कर रहे हैं. उनकी रोबोटिक स्पीड ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "यही कारण है कि भारत को रोबोटिक ऑटोमेशन की आवश्यकता नहीं है.."

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट भी उतना ही हैरान रह गया. लोगों ने उनके हुनर ​​की तारीफ की.

बेंगलुरु में भारी बारिश बनी आफत, लोगों की जिंदगी हुईं बेहाल

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Boycott Of Turkey: तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द | India Pakistan Tesnion