सोशल मीडिया पर लोग कई बार ऐसे यूजर्स को भी रिक्वेस्ट भेज देते हैं, जिन्हें शायद वो जानते भी नहीं हैं. लोग ऐसा अक्सर नए दोस्त बनाने और अपना अकेलापन दूर करने के लिए करते हैं. लेकिन एक एक्स यूजर ने डेटिंग ऐप को लेकर एक चिंताजनक पोस्ट शेयर की है. जिसे पढ़ने के बाद कोई भी चौंक जाएगा.
दरअसल, इस शख्स ने AI की मदद से एक लड़की की तस्वीर जनरेट की थी. जो देखने में बिलकुल रियल जैसी लग रही थी. फिर उस शख्स ने AI जनरेटेड तस्वीर के साथ डेटिंग ऐप पर एक प्रोफाइल बना ली. फिर, इसके बाद जो हुआ उसे देखने के बाद पोस्ट के आखिर में शख्स ने यहां तक लिख दिया कि AI पॉवरफुल है और लड़के अकेले हैं. इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक्स पर @infinozz नाम के यूजर ने एक थ्रेड लिखकर पूरी बात बताई है. यूजर ने लिखा कि मैं बोर हो गया था, इसलिए मैंने ChatGPT के नए 4o इमेज जनरेशन टूल से कुछ नया करने का सोचा. जिसके बाद मैंने एक लड़की की कुछ सुपर रियल AI-जनरेटेड तस्वीरें बनाईं. फिर मेरे मन में एक शरारती आइडिया आया कि क्यों न इसके साथ बैंगलोर में एक Bumble प्रोफाइल बनाई जाए?" और फिर...
शख्स ने आगे बताया, कि जैसे ही उसने डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई, उसके महज 2 घंटे के भीतर उसे 2750+ लाइक्स, सैकड़ों सुपरस्वाइप, तारीफें और लंबे-लंबे पैरग्राफ वाली तारीफ के मैसेज आने लगे. यूजर ने लिखा- मेरा फोन सचमुच में हैंग हो गया, हर सेकंड पर वह टुन टुन टुन टुन कर रहा था. लड़कों ने मुझे आइसक्रीम, कॉन्सर्ट टिकट और न जाने क्या-क्या ऑफर किया.
पोस्ट में शख्स ने आगे बताया कि क्या पुरुषों में अकेलेपन की महामारी है? नहीं, यह पूरी तरह से सर्वनाश है. इसे बंद करने में बंबल को 12 घंटे लगे. कल्पना करें कि अगर सच में कोई मेरा मैच है और मैं उनसे लंच , गिफ्ट या बिल देने के लिए कहूं तो क्या होगा. बंदेे ने अंत में लिखा कि यह लोग एक फोटो पर यकीन कर रहे हैं. वैसे भी AI शक्तिशाली है और लड़के अकेले हैं.
अब डेटिंग ऐप को लेकर शख्स के इस पोस्ट ने इंटरनेट पर जमकर रिएक्शन बटोरें हैं. एक यूजर ने लिखा- है भगवान, यह तो डरावना है मैं इसके विभिन्न प्रकारों को भारी मात्रा में अपनाते हुए देख सकता हूं. दूसरे यूजर ने कहा- बाकी देश AI से तरह-तरह की चीजें कर रहे हैं. जबकि इंडिया में अब भी लोग इसका ऐसी चीजों में इस्तेमाल कर रहे हैं.
एक ने लिखा- सुना है कि कुछ लोग बैंगलोर के लिए टिकट बुक करते हैं और घंटों बंबल ऐप पर स्वाइप-स्वाइप खेलते हैं. क्या यह सच है? चौथे यूजर ने लिखा कि सिर्प डिमांड और सप्लाई का अंतर है, अगले 5 सालों में यह 40% तक जाएगा, वर्तमान में यह 80 से 20 का अनुपात है. क्षेत्र पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी अगर आप हसलर हैं तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं.